क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस में शामिल होते ही बोले शत्रुघ्न सिन्हा- बीजेपी में 'वन मैन आर्मी टू मैन शो' चल रहा है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा छोड़ चुके मशहूर अभिनेता सह राजनेता शत्रुध्न सिन्हा आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सिन्हा ने कांग्रेस के साथ नई राजनीतिक पारी का ऐलान किया। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला मौजूद रहे। हालांकि इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद नहीं थे। इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि, राहुल गांधी उपस्थिति में शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के शामिल होने का औपचारिक ऐलान करेंगे।

 बीजेपी की आज 39वीं वर्षगांठ है और आज ही के दिन मैं पार्टी छोड़ रहा हूं

बीजेपी की आज 39वीं वर्षगांठ है और आज ही के दिन मैं पार्टी छोड़ रहा हूं

कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सिन्हा ने कहा कि, बड़े भारी मन से अपनी पुरानी पार्टी को छोड़ रहा हूं, जिसके कारण सभी को पता हैं। बीजेपी की आज 39वीं वर्षगांठ है, मैं उनको बधाई देता हूं। 6 अप्रैल जो कि BJP का स्थापना दिवस है, आज के ही दिन मैं पार्टी छोड़ रहा हूं। अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे महान नेता का मुझे आशीर्वाद मिला है। सिन्हा ने कहा कि, हमने भारतीय जनता पार्टी में धीरे-धीरे लोकतंत्र को तानाशाही में परिवर्तन होते हुए देखा। मेरा कसूर यही था कि मैं सच्चाई और सिद्धांतों पर टिका रहा।

आज सारे काम PMO से हो रहे हैं

आज सारे काम PMO से हो रहे हैं

बीजेपी पर हमला बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि, मेरी साफ छवि रही, कभी कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। इसकी सजा मुझे मिली, ऐसे-ऐसे लोगों को मंत्री बनाया गया जिनका नाम बच्चों को याद तक नहीं रहता है। बीजेपी में 'वन मैन आर्मी टू मैन शो' चल रहा है। आज सारे काम PMO से हो रहे हैं। सरकार के सारे मंत्री डरे सहमे रहते हैं। हमारी पार्टी में कहा जाता था कि संवाद होते रहना चाहिए, लेकिन कभी संवाद नहीं किया गया। मैंने और यशवंत सिन्हा ने संवाद करने की कोशिश की, लेकिन हमें कुछ बताने का मौका नहीं दिया गया। आडवाणीजी के साथ क्या हुआ, उनको ब्लॉग लिखना पड़ा, आज मुरली मनोहर जोशी कहां हैं?

गाजियाबाद में BJP या महागठबंधन, किसका पलड़ा भारी, जानिए आंकड़े

नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है

नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है

सिन्हा ने कहा कि, मेरी ही गलती रही कि मैं सब कुछ झेलता रहा। जिस पार्टी में शामिल हो रहा हूं, वो मुझे लोगों की सेवा करने का मौका देगी। नोटबंदी से लोगों को काफी परेशानी हुई, कई लोग मारे गए। विज्ञापन में हजारों करोड़ बर्बाद किए गए। प्रचार के लिए मोदीजी की माताजी भी लाइन में लगी थीं, इसपर कौन विश्वास करेगा, केवल ढकोसलेबाजी की गई है। नोटबंदी के लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि, राहुल गांधी की यह बात शायद सच है कि नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम है। देश के लोग नोटबंदी से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि आधी-अधूरी जीएसटी लागू कर दी गई। लालूजी का भी मैं आभारी हूं, उन्होंने कांग्रेस में जाने को सहमति दी थी।

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे राहुल गांधी

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे राहुल गांधी

इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, शत्रुघ्न सिन्हा जी आज कांग्रेस परिवार में शामिल हो गये हैं। हम उनका तहेदिल से स्वागत करते हैं। जब कोई झूठ बोलता है तो शत्रुघ्न जी कहते हैं खामोश! बिहार में अलग से इनको चाहने वाला वर्ग है। इनके शामिल होने से हमें बिहार में मजबूती मिलेगी। बता दें कि पिछले महीने 28 मार्च को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और पार्टी में शामिल होने को लेकर उनसे बातचीत की थी। बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न ने कुछ दिन पहले कहा था कि नवरात्रि में शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए वह अच्छे काम की शुरुआत पहले नवरात्रि को 6 अप्रैल से करेंगे। शत्रुघ्न की बीजेपी से नाराजगी कभी छिपी नहीं रही लेकिन वह पार्टी में बने हुए थे।

लोकसभा चुनाव से संबंधित विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
former BJP MP Shatrughan Sinha joins Congress in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X