क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिक्की ने मांगा था जीडीपी का 5 फीसदी का आर्थिक पैकेज, पीएम मोदी ने दिया दो गुना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) एक बार फिर देश को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया, इसके लिए उन्होंने देशवासियों से लोकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर जोर दिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने आज 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जो कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, मझोंले उद्योग यानि एमएसएमई के लिए है, जो करोड़ो लोगों की आजीविका का साधन है। पीएम के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद फिक्की ने केंद्र सरकार के फैसले की तारीफ की है।

जीडीपी का 5 फीसदी का आर्थिक पैकेज मांगा था

जीडीपी का 5 फीसदी का आर्थिक पैकेज मांगा था

गौरतलब है कि कोरोना संकट में लॉकडाउन के चलते देश की इकोनोमी को काफी हद तक ध्वस्त हो गई है। घरेलू उद्योग जगत इकोनोमी के चक्के को तेज चलाने और लक्ष्य को बढ़ाने को भी तैयार है लेकिन उनका मानना था कि अब केंद्र सरकार भी इसमें भारी भरकम आर्थिक मदद करे। हाल ही में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने उद्योग जगत को लेकर जीडीपी का 5 फीसदी, लगभग 9 लाख करोड़ तक के आर्थिक पैकेज की मांग की थी, फिक्की के सेक्रटरी जनरल दिलीप चिनॉय ने कहा था कि हम लॉकडाउन से रोजाना 40 हजार करोड़ का नुकसान उठा रहे हैं।

पीएम मोदी ने दिया दो गुना राहत पैकेज

घरेलू उद्योग जगत की मजबूरी को समझते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जो फिक्की द्वारा मांगी गई रकम का दो गुना है। पीएम के संबोधन के बाद फिक्की के महासचिव दिलीप चेनॉय ने कहा, राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने 20 लाख रुपये के पैकेज की घोषणा की। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को कवर करने, उद्योग के सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत के बारे में जो कहा वह एक बहुत ही सकारात्मक संदेश था।

एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता

एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता

फिक्की के महासचिव ने आगे कहा कि, इसे साकार करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। बता दें कि आर्थिक पैकेज का ऐलान करते समय पीएम मोदी ने कहा कि यह आर्थिक पैकेज देश के कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, मझोंले उद्योग यानि एमएसएमई के लिए है, जो करोड़ो लोगों की आजीविका का साधन है। उनके मुताबिक ये आत्म निर्भर भारत के मजबूत आधार हैं।

वित्त मंत्री देंगी आगे की जानकारी

वित्त मंत्री देंगी आगे की जानकारी

पीएम ने आगे कहा, ये आर्थिक पैकेज देश के श्रमिक, किसान के लिए जो हर स्थिति में देश के लिए परिश्रम कर रहा है। पीएम के मुताबिक यह पैकेज उस मध्यम वर्ग के लिए है जो ईमानदारी से टैक्स देता है और देश के विकास में अपना योगदान देता है। यह आर्थिक पैकेज उस उद्योग जगत के लिए है जो देश को बुलंदी देने के लिए संकल्पित है। पीएम मोदी ने ये भी बताया कि कल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आने वाले कुछ दिनों तक इस आर्थिक पैकेज का विस्तार से जानकारी देती रहेंगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में पीएम मोदी की स्वदेशी अपनाओ अपील, दिया 'लोकल को वोकल' का नारा

Comments
English summary
FICCI had asked for an economic package of 5 Percent of GDP PM Modi gave double
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X