क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कवि और संपादक को CAA विरोधी कविता लिखने और उसे साझा करने के चलते किया गया गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध करना अब लोगों को भारी पड़ रहा है। कर्नाटक में एक कवि और एक पत्रकार को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ कविता पाठ की थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर किया था। जानकारी के अनुसार सिराज बिसरल्ली ने पिछले महीने अपनी कविता का पाठ किया था। उनकी कविता को सोशल मीडिया पर कन्नडनेट डॉट कॉम के संपादक राजाबक्सी एचवी ने पोस्ट किया था। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने उनके खिलाफ शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

caa

शिकायत के बाद कार्रवाई
वहीं इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि बिसरल्ली ने कन्नड जिले के गंगावती शहर में जिला प्रशासन के सहयोग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम कन्नड और संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम का नाम एंगुडी उत्सव रखा है। कार्यक्रम के दौरान सिराज बिसरल्ली ने कविता का पाठ किया था। जिसे 14 जनवरी को राजाबक्शी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसके बाद पुलिस को इस बाबत शिकायत मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

अग्रिम जमानत याचिका खारिज
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महासचिव शिवू अराकेरी ने इस बाबत पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने 24 जनवरी को गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत की थी। अराकेरी की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद मंगलवार को बिसरल्ली और राजाबक्सी ने जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर दी। लेकिन कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया।

भाजपा नेता ने की थी शिकायत
वहीं इस बाबत गंगावती के डीएसपी बीबी चंद्रशेखर ने बताया कि भाजपा नेता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद सिराज और राजाबक्सी ने मंगलवार को कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले की जांच चल रही है। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध में प्रदर्शन चल रहा है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम केजरीवाल, शहीन बाग पर नहीं हुई कोई बातइसे भी पढ़ें- दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम केजरीवाल, शहीन बाग पर नहीं हुई कोई बात

Comments
English summary
Editor and poet arrested for writing and sharing anti CAA poem.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X