क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ED ने Amazon India के प्रमुख को फ्यूचर ग्रुप डील में अनियमितताओं के आरोप में किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फ्यूचर ग्रुप के साथ एक सौदे में कथित अनियमितताओं को लेकर अगले हफ्ते अमेजन इंडिया के प्रमुख अमित अग्रवाल को तलब किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 नवंबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फ्यूचर ग्रुप के साथ एक सौदे में कथित अनियमितताओं को लेकर अगले हफ्ते अमेजन इंडिया के प्रमुख अमित अग्रवाल को तलब किया है। उन्हें अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अमेजन ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें फ्यूचर ग्रुप मामले में ईडी ने समन जारी किया है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और दी गई समय-सीमा के भीतर इसका जवाब देंगे।

Amazon India

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फेडरल एजेंसी ने फ्यूचर ग्रुप के अधिकारियों को डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और अब तक जुटाए गए सबूतों के चलते समन जारी किया गया है। ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या इस डील में विदेशी मुद्रा पर भारत के कानून या विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) का उल्लंघन किया गया है या नहीं। बता दें कि साल 2019 में अमेजन ने 1,400 करोड़ रुपए में फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लिमिटेड में 49 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड में फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लिमिटेड की 9.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस सौदे ने अमेजन को न केवल अप्रत्यक्ष रूप से फ्यूचर रिटेल में 4.81 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी, बल्कि उसे लिस्टेड रिटेल कंपनी पर प्रभावी वीटो शक्ति भी दे दी। अब अमेजन विभिन्न न्यायिक मंचों पर फ्यूचर रिटेल पर नियंत्रण अधिकारों का दावा कर रहा है और किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर ग्रुप की बिकवाली योजनाओं पर आपत्ति जता रहा है और निवेश समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहा है।

यह भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक से AAP ने किया वॉकआउट, संजय सिंह बोले- वे किसी को बोलने नहीं देते हैं

बता दें कि पिछले साल 24,500 करोड़ रुपये में मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप को अपनी संपत्ति बेचने के लिए फ्यूचर के सहमत होने के बाद अमेजन और फ्यूचर ग्रुप एक-दूसरे से लड़ाई में उलझे हुए हैं। इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा था कि ऐसा लगता है कि अमेजन ने सरकार की मंजूरी के बिना फ्यूचर रिटेल पर अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण प्राप्त कर लिया था।

Comments
English summary
ED summons Amazon India chief over irregularities in Future Group deal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X