क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की कार के शीशे थे काले, युवती के हंगामे के बाद कटा चालान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 1 सितंबर से लागू हुए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के बाद कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर यातायात का नियम तोड़ने पर लाखों रुपए का जुर्माना देना पड़ा है। इसको लेकर लोगों में गुस्सा भी है। इस बीच ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के पास मंगलवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब वहां से गुजर रही एक युवती की नजर एक काले शीशे वाली कार पर पड़ी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की थी कार

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की थी कार

युवती ने पूछताछ की तो पता चला कि ये कार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही की है। महिला ने इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया और हुंडई एसेंट कार के चालान कटवाने की बात पर अड़ गई। महिला का दावा था कि इस गाड़ी के कई कागज पूरे नहीं हैं। महिला ने हंगामा किया तो वहां भीड़ लग गई। भीड़ भी महिला की तरफ हो गई और सिपाही की कार का चालान काटने को लेकर दबाव बनाने लगी।

ये भी पढ़ें: रेड लाइट जंप कर भाग रहा था स्कूटर सवार, ई-चालान हुआ तो सामने आई चौंकाने वाली हकीकतये भी पढ़ें: रेड लाइट जंप कर भाग रहा था स्कूटर सवार, ई-चालान हुआ तो सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

ट्रैफिक पुलिस ने सिपाही की कार का चालान काटा

ट्रैफिक पुलिस ने सिपाही की कार का चालान काटा

बवाल बढ़ता देख आखिरकार पुलिस ने सिपाही की कार का चालान काट दिया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि काले शीशे वाली कार चलाने वाले सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। चालान कटवाने पर अड़ी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही- दिल्ली पुलिस

सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही- दिल्ली पुलिस

ये घटना तीस हजारी कोर्ट के पास सब्जी मंडी ट्रैफिक सर्किल पर मंगलवार को हुई। कोर्ट के नजदीक रेडलाइट के पास काले शीशों वाली कार खड़ी थी। एक युवती की नजर कार पर पड़ी, फिर उसे मालूम हुआ कि ये कार सिपाही विकास डबास की है जो उस वक्त कार का गेट खोल रहा था। महिला ने कहा कि सिपाही की कार का चालान क्यों नहीं काटा जा रहा है। इसके बाद वह चालान कटवाने को लेकर अड़ गई। जबकि सिपाही का कहना था कि वह कार उसके भाई की है। इस सिपाही की कार का चालान नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किया गया है।

Comments
English summary
Delhi: challan of delhi police constable for driving car with black film on glass
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X