क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली चुनाव: प्रवेश वर्मा ने डाला वोट, बोले- डर लग रहा था कहीं स्कूल की पुरानी बिल्डिंग ना गिर जाए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। दिल्ली के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है। दिल्ली में हो रहे मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं, वोटिंग को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। पोलिंग बूथ के बाहर बड़ी संख्या में मतदाता लंबी-लंबी कतारों में दिखाई दे रहे हैं। हाल के दिनों में विवादित बयानबाजी के कारण चर्चा में रहे बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने भी मतदान किया।

Delhi assembly elections 2020: BJP MP Parvesh Verma casts his vote at a polling station in Matiala

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद ने कहा कि वे चाहते हैं कि भाजपा को दिल्ली की जनता की सेवा करने का मौका मिले। वर्मा ने कहा कि एक ताला होता है जिसमें तीन नंबर होता है। एक नबंर ऊपर होता है, एक नीचे होता है और जो बीच वाला नंबर है वही गलत पड़ रहा है। ये बीच वाला नंबर सही पड़ जाए तो ताला खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और एमसीडी में बीजेपी है और अगर दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाए तो विकास को गति मिलेगी।

बीजेपी सांसद ने कहा कि वे दिल्ली की जनता से विकास के नाम पर वोट डालने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में वोटिंग हो रही है, ये वही है जिसे मैंने दिखाया था। हमने निरीक्षण के दौरान ये स्कूल दिखाया था। वर्मा ने दावा किया कि इसे पीडब्ल्यू विभाग ने नोटिस दिया है कि ये बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है, यहां पर 1000 बच्चे पढ़ रहे थे। बीजेपी सांसद ने कहा कि वोट डालने के वक्त डर लग रहा था कि दिल्ली सरकार के स्कूल की ये बिल्डिंग गिर तो नहीं जाएगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections Polling Live: सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरूये भी पढ़ें: Delhi Elections Polling Live: सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

बता दें कि भाजपा और कांग्रेस ने मटियाला सीट से राजेश गहलोत और सुमेश शोकीन को मैदान में उतारा है। AAP के गुलाब सिंह यादव वर्तमान विधायक और मतियाला से पार्टी के उम्मीदवार हैं। 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद तय हो जाएगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

English summary
Delhi assembly elections 2020: BJP MP Parvesh Verma casts his vote at a polling station in Matiala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X