Delhi: 24 घंटे में Coronavirus के 381 नए केस, आज 5 की मौत
नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। 24 घंटे में 381 नए केस सामने आए हैं। इनको मिलाकर देश की राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 6,923 पहुंच चुके हैं। बड़ी बात ये है कि इनमें से 4,781 केस आज भी ऐक्टिव हैं। अच्छी स्थिति ये मानी जा सकती है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,069 तक पहुंच चुकी है। दिल्ली में स्वास्थ्य मामलों के डायरेक्टर जनरल की ओर से ये जानकारी दी गई है। लेकिन, जो बात सबसे परेशानी कर रही है कि नए केस सामने आने के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,923 हो चुकी है। हालांकि, आज की तारीख में सिर्फ 4,781 केस ही ऐक्टिव हैं और कुल 2,069 मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौट चुके हैं। लेकिन, दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद में आज 5 और इजाफा हो गया है। इनको मिलाकर राजधानी में इस बेहद ही संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 पहुंच चुकी है। 24 घंटे की बात करें तो नए मामलों में 381 मरीजों का इजाफा हुआ है तो इस दौरान 49 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं।

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि 'दिल्ली में 400 के करीब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं (निजी और सरकारी दोनों मिलाकर), इसमें कोविड अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बहुत कम है।'
बात पूरे देश की करें तो इस वक्त देश में कोरोना संक्रमितों का कुल मामला 62,939 तक पहुंच चुका है। देश में बीते 24 घंटों में 3,277 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से 19,358 ठीक भी हो चुके हैं, जिनमें से 1,511 लोग बीते एक दिन में ही स्वस्थ घोषित हुए हैं। लेकिन, कोरोना से मरने वालों का भी ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब तक देश में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 2,109 हो चुकी है, जिनमें से 128 पिछले एक दिन में मरे हैं।
दिल्ली में 400 के करीब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं (निजी और सरकारी दोनों), इसमें कोविड अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बहुत कम है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 https://t.co/MTB3tYfhXj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2020