क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेशी महिला मित्र के जरिए फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करवाता था दीप सिद्धू- दिल्ली पुलिस

26 जनवरी को कृषि कानूनों के विरोध में हुई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भड़काने के आरोपी पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू को दिल्ली की एक कोर्ट ने मंगलवार को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 26 जनवरी को कृषि कानूनों के विरोध में हुई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भड़काने के आरोपी पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू को दिल्ली की एक कोर्ट ने मंगलवार को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दीप सिद्धू को गणतंत्र दिवस की हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक दिन पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि दीप सिद्धू गणतंत्र दिवस पर हुई लाल किले वाली घटना के बाद सीधे सिंघू बॉर्डर (जहां किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था) पर गया था। उसने एक पांच सितारा होटल में रात गुजारी और कई लोगों से मुलाकात भी की।

Deep Sidhu

Recommended Video

Red Fort Violence : 7 दिन की Police Custody में Deep Sidhu, हो सकते हैं बड़े खुलासे |वनइंडिया हिंदी

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस का कहना है कि हिंसा वाली रात दीप ने जिन लोगों से मुलाकात की उनकी भी डिटेल खंगाली जा रही है। वहीं, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दीप इस हिंसा के अगले ही दिन पंजाब भाग गया था, जहां उसने अपने समर्थकों से मुलाकात की। और चूंकि वह पंजाबी फिल्म जगत का जाना पहचाना नाम है इसलिए उसे छुपने के लिए कई ठिकाने मिल गए।

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी हिंसा: कोर्ट ने दीप सिद्धू को भेजा 7 दिन की पुलिस रिमांड में, चंडीगढ़ से हुई थी गिरफ्तारी

वह इस दौरान पंजाब-हरियाणा सीमा से लगे इलाकों में ही छिपा रहा। पुलिस ने कहा है कि दीप अपने किसी भी परिवार वाले के संपर्क में नहीं था। वह इस दौरान अपना फोन भी इस्तेमाल नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस उसे खोज नहीं पा रही थी। वह पिछले पांच दिनों से एक ही कपड़े पहन रहा था और कहीं उसकी लोकेशन का किसी को पता न चल जाए इसलिए वह अपने दोस्तों से भी बात नहीं कर रहा था।

वीडियो पोस्ट करने के लिए लेता था विदेशी महिला मित्र का सहारा
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि वह वीडियो पोस्ट करने के लिए अपने दोस्तों के फोन का इस्तेमाल कर रहा था। वह दोस्तों के फोन का इस्तेमाल कर वीडियो बनाता था और कैलीफोर्निया में रह रही अपनी महिला मित्र के माध्यम से अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करवाता था। हालांकि जब पुलिस ने दीप की जानकारी देने के बदले 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया तो लोगों ने उसकी मदद से मुंह फेर लिया।

पंजाब पुलिस ने उसे पकड़वाने में नहीं दिया साथ
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दीप को पकड़ने के लिए 5-6 टीमें गठित की गई थीं। उन्होंने उसे पकड़ने के लिए पंजाब के कई शहरों में कैंप भी लगाया, लेकिन पंजाब पुलिस के असहयोग के कारण वह बचता रहा। दिल्ली पुलिस कहा कि दीप की पत्नी झारखंड की रहने वाली है, लेकिन वह बिहार के पूर्णिया में रहती है। वह अपनी पत्नी के पास भी जाना चाहता था लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मिली पत्नी के घर पुलिस की सूचना ने उसे चौकन्ना कर दिया और इस वजह से उसने अपनी पत्नी के पास जाने का इरादा बदल दिया। इसके बाद दीप का उसके एक और साथी से संपर्क हुआ जिसने उसे हरियाणा के करनाल में शरण देने की पेशकश की और उसके लिए एक कार की भी व्यवस्था की। दिल्ली पुलिस को इस बात की भनक लग गई और उसने मंगलवार को करनाल से दीप सिद्धू को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

English summary
Deep Sidhu used to post videos on Facebook through foreign female friend - Delhi Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X