क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ी खबरें:PM के लिए क्या योग्यता चाहिए, एक ठोकर और लगी बन जाऊंगाः मांझी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की हर बड़ी खबर एक पेज पर यहां पढ़ें। सबसे तेज़ अपडेट आपको इस पेज पर मिलेंगे। कई खबरें (जैसे राजनीति, खेल जगत, अपराध, अंतरराष्ट्रीय जगत और व्यापार ) आप संक्ष‍िप्त में पढ़ सकते हैं तो विस्तार से भी।

rajnath singh

प्रस्तुत हैं 1 दिसंबर की खबरें-

10: 58 बजे। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ठोकर खाते-खाते सीएम बन गए अगर और ठोकर मारे तो पीएम भी बन जाएंगे।

10: 00 बजे। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे

9:10 बजे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ओएनजीसी त्रिपुरा पावर कंपनी की पालतानु बिजली परियोजना की दूसरी इकाई का उदयपुर में उद्घाटन किया

8: 20 बजे। अगले 4 दिनों तक आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी बैंकों समेत देश के 12 निजी बैंक और 6 विदेशी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर है।

7: 40 बजे। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सहारा के दफ्चर में सीबीआई के छापे में मिली लाल डायरी में अमित शाह का नाम शामिल है।

7:00 बजे। भारत लौटने के बाद एनआईए की हिरासत में चल रहे मजीद ने पूछताछ में बताया है कि मौका मिलने पर वह दोबारा आईएसआईएस में शामिल होना चाहेगा।

6: 28 बजे। छत्‍तीसगढ़ के सुकुमा से बुरी खबर है। यहां पर नक्‍सलियों ने सीआरपीएफ पर हमला बोल दिया जिसमें 13 जवानों के शहीद होने की खबरे हैं। पढ़ें विस्तार से-छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के हमले में 13 सीआरपीएफ जवान शहीद

6:15 बजे। रोहतक छेड़छाड़ मामले में आरोपी युवक को अब सेना में नहीं मिलेगी नौकरी।

5:36 बजे। रोहतक छेड़छाड़ वाली घटना पर आध्‍यात्‍मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि देश में जो भी हो रहा है उस पर गंभीरता से काम किए जाने की जरूरत है।

5:19 बजे। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित। 19 फरवरी से 23 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

5:57 बजे। निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली की फांसी की सजा पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 22 दिसंबर तक रोक लगायी।

4:52 बजे। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को AFSPA रहित माहौल देने का वादा किया।

4:49 बजे। रोहतक में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाली लड़कियों के समर्थन में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री नजमा हेपतुल्ला भी आ गयी हैं। उन्होंने कहा कि बस में दर्शकों की भूमिका निभाने वालों को भी लड़कियों को तमाचा मारना चाहिए था।

4:18। सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करने वाली पैनल में लोकसभा में कांग्रेस के नेता को मिली जगह, राष्टपति ने दी मंजूरी।

4:10 बजे। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने अगले सोमवार तक कि लिए स्थगित कर दिया है।

4:00 बजे। बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत 113 रुपए कम हो गयी है। पहले घरेलू सिलेंडर 865 रुपए का था जोकि अब 752 रुपए का होगा।

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 113 रुपए सस्ता

3:40 बजे। नौ दिसंबर को भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडीलेड में पहला टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। पहले यह टेस्‍ट मैच चार दिसंबर से शुरू होना था लेकिन पिछले दिनों फिलिप ह्यूज की मौत के बाद इसे अब नौ दिसंबर से शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि तीन दिसंबर को ह्यूज का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।

3:30 बजे। एन श्रीनिवासन ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अाईपीएल फिक्सिंग मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया।

3:15 बजे। त्रिपुरा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर बांग्‍लादेश भारत से बिजली खरीदना चाहे तो भारत तैयार है।

3:00 बजे। राज्यसभा में सोमवार को भी प्रश्नकाल नहीं चल सका, जिससे नाराज सभापति ने सदन के सदस्यों ने पूछा कि आखिर वे प्रश्नकाल चलने देना चाहते भी हैं या नहीं? राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब एक घंटे के भीतर कई मुद्दों पर हंगामा हुआ, जिसके कारण दो बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

2:50 बजे। पुंछ में एलओसी पर आईडी ब्‍लास्‍ट। एक जवान बुरी तरह घायल। गौरतलब है कि कल जम्‍मू कश्‍मीर मेें दूसरे दौर की वोटिंग होनी।

2:35 बजे। पाकिस्तान में 2013 में हुए आम चुनावों में कथित धांधली को लेकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से इस्तीफे की मांग पर अड़े पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान के पाकिस्तान बंद की घोषणा के बाद सरकार ने उनके साथ फिर से वार्ता शुरू करने से इंकार किया है। डान ऑनलाइन की सोमवार की रपट के मुताबिक, देश के संकटग्रस्त हो जाने के मद्देनजर अधिकांश राजनीतिक पार्टियों ने पीटीआई के आह्वान को खारिज कर दिया है।

2:20 बजे। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री एमएल खट्टर ने रोहतक की उन दोनों बहनों की तारीफ की है जिन्‍होंने रविवार को बस में छेड़खानी करने वाले तीन लड़कों की पिटाई की थी। इसके साथ ही खट्टर ने इन बहनों को सम्‍मानित करने का ऐलान भी किया है।

2:15 बजे। नरेंद्र मोदी के काले धन वापसी के किए गए दावों पर अब अन्‍ना हजारे ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। अन्‍ना ने कहा है कि काला धन वापस लाने की प्रक्रिया काफी लंबी है। ऐसे में मोदी ने इसे 100 दिनों में वापस लाने का वादा क्‍यों किया।

2:05 बजे। हिसार में रामपाल की गिरफ्तारी के समय मीडिया कर्मियों को पीटने के एवज में सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा पुलिस के खिलाफ याचिका दायर।

01:56 बजे। दिल्ली के जाम में फंसे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ट्रैफिक जाम के कारण परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धौलाकुआं से संसद से पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो में सफर करना पड़ा।

01:50 बजे। बीजेपी-शिवसेना में आज बन सकती है बात, महाराष्ट्र विधानसभा के 8 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले शिवसेना सरकार का हिस्सा बन जाए। देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर उनके साथ शिवसेना नेताओं अनिल देसाई और सुभाष देसाई की बैठक हुई।

1:40 बजे। अरबपति इंजीनियर के 13 लॉकर आज टूटेंगे, आयकर विभाग आज नोएडा, दिल्ली की विभिन्न बैंकों में नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर यादव सिंह के 13 सील लॉकर को खोलेगा। बताया जा रहा है कि यादव सिंह की डायरी में कई नेताओं और प्रभावशाली लोगों के नाम हैं।

1:30 बजे। छह महीने पार, यू-टर्न सरकार-कांग्रेस, मोदी के छह महीने पूरे होने पर कांग्रेस की प्रेस वार्ता, अजय माकन ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

01:20 बजे। लेक्चरर की बेटी ATM चोर गैंग की लीडर निकली, जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक महिला को एटीएम लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये महिला एक लेक्चरर की बेटी है।

01:00 बजे। बर्दवान में फेक वोटर आईडी और आधार कार्ड के साथ 3 बांग्लादेशी महिलाओं और 2 पुरुषों को अरेस्ट किया गया।

12:44 बजे। रोहतक में बस में मनचलों की पिटाई करने वाली दोनों लड़कियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करेंगे हरियाणा सीएम मनोहरलाल खट्टर।

12: 40बजे। एड्स डे: NACO ने नैशनल टोल फ्री एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 लॉन्च किया, यह हेल्पलाइन हर समय और कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी।

12:25 बजे। सपा के राज्यसभा सांसद को सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस को लेकर हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित।

12:16 बजे। बर्दवान ब्लास्ट में पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार, जनमें तीन महिलाएं।

12:09 बजे। दिल्ली में एटीएम लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार।

12:03 बजे। महाराष्ट्र में शिवसेना के सरकार में शामिल होने की हो सकती है घोषणा।

11:40 बजे। शीतकालीन सत्र में ही जीएसटी बिल को पेश करने की कोशिश करेंगे-अरुण जेटली

11:31 बजे। आसाराम की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की।

11:14 बजे। नागालैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉर्नबिल फेस्टिवल का उद्घाटन किया।

11:07 बजे। टीएमसी ने अमित शाह को सहारा घोटाले में आरोपी बनाने की मांग की।

11:00 बजे। राज्य सभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरु।

10:55 बजे। 'द संडे गार्डियन' के मुताबिक इसी साल जून में इराक के मोसुल में आईएस के द्वारा अगवा किए गए सभी 39 भारतीय जीवित हैं। दरअसल, इन सभी भारतीयों के जिंदा होने का दावा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक शीर्ष आतंकी ने किया है।

10:21 बजे।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर तोड़ रहा है। जवानों ने बहुत ही संयम से काम लिया है। शहीद हुए जवानों के जीवन का जीवन परिचय लिखे जाने चाहिए।

10:20 बजे। कश्‍मीर के शोपियां में रविवार को सरपचं की हत्‍या के बाद जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने चुनाव आयोग से की सुरक्षा का जायजा करने की मांग।

10:10 बजे। रियल्‍टी शो के दौरान गौहर खान को थप्‍पड़ मारने और उनके साथ छेड़खानी करने वाले शख्‍स अकील के खिलाफ केस दर्ज।

10:00 बजे। नागालैंड स्‍टेटहुड डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी लोगों को बधाईयां।

— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2014'>

9:50 बजे।पाकिस्तान के सेना प्रमुख राशील शरीफ ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की। 'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा तथा अफगानिस्तान से विदेशी सुरक्षा बलों की वापसी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

9:45 बजे। राेहतक में दो बहनों के साथ चलती बस में छेड़छाड़ करने वाले तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

9:30 बजे। वर्ल्‍ड एड्स डे के मौके पर अहमदाबाद समे‍त देश के प्रमुख शहरों में जागरुकता रैली।

9:15 बजे। अाज बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स बीएसएफ को 49वां स्‍थापना दिवस। दिल्‍ली में इस मौके पर शानदार आयोजन।

9:00बजे। महाराष्‍ट्र के अकोला में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत पांच गंभीर तौर से घायल।

8:40 बजे:नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु के मकाऊ ओपन खिताब पर दोबारा कब्जा करने पर खुशी जाहिर की। पढ़ें पूरी खबर: सिंधू ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है: मोदी

8:00 बजे: मनीला| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने रविवार को कहा कि 2022 में होने वाला फीफा विश्व कप कतर में ही आयोजित होगा।

7: 21 बजे: लखनऊ। पांच देशों के पूर्व राष्ट्रपतियों समेत 60 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, कानूनविद व शान्ति संगठनों के प्रतिनिधि विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुखद भविष्य का अलख जगाने हेतु एक बार फिर से लखनऊ की सरजमीं पर एकत्रित हो रहे हैं।

7:20 बजे: नई दिल्ली| दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में होने की संभावना के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने चंदा जुटाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली में रविवार को पार्टी की व्यापारियों की इकाई ने एक लंच पार्टी का आयोजन किया था जिसमें पार्टी ने 50 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा किया।

7:15 बजे: नई दिल्ली| सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 91 पैसे और 84 पैसे घटा दी। नई दरें आधी रात से लागू बो गईंं। पढ़ें पूरी खबर: मोदी के राज में 8वीं बार घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

Comments
English summary
Here is the live news string in your own Hindi language. Read all today's news on one page.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X