क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मृत मान लिया गया भारतीय हज यात्री जिंदा मिला

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Dead Indian Haj pilgrim found alive in Dubai
दुबई। जरा सोचिये बकरीद के दिन उस महिला की खुशी का क्‍या आलम होगा, जिसे आज ही उसके पति के जीवित होने की खबर मिली। पति जो हज पर गया था, और वहां उससे बिछड़ गया था और बाद में सरकार ने उसे मृत घोषित कर दिया था। यह असली कहानी है एक भारतीय दंपत्ति की जो हज यात्रा पर सऊदी अरब गए थे।

दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य की बदरुन्निसा और बरकतुल्लाह हज करने मक्का आए हुए थे, लेकिन यहां पहुंचने के पहले ही दिन दोनों एक-दूसरे से बिछड़ गए। चार दिनों तक बरकतुल्लाह की तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो बदरुन्निसा ने मान लिया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। उसके साथ हज यात्रा पर आए अन्य तीर्थयात्री भी बरकतुल्लाह को मृत मान चुके थे।

बरकतुल्लाह के परिवार वालों ने मंगलवार को भारत में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां तक कर ली थीं। बदरुन्निसा ने कहा, "मैं सदमे की स्थिति में थी। मैं अपने पति की आत्मा की शांति की दुआएं कर रही थी, और मैंने भारत में भी अपने परिवार वालों को ऐसा ही करने के लिए कहा।"

लेकिन एक स्वयंसेवी संगठन, 'इंडिया फ्रैटर्निटी फोरम' (आईएफएफ) ने मंगलवार देर शाम बरकतुल्लाह को मक्का के किंग अब्दुल्लाह मेडिकल सिटी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में जीवित ढूंढ़ निकाला। यह खबर जब बदरुन्निसा को मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। असल में सऊदी आपात दल बरकतुल्लाह को हज के लिए एंबुलेंस से अराफाह ले गया और बाद में वापस चिकित्सा केंद्र पहुंचा दिया।

बाद में सऊदी चिकित्सा अधिकारियों ने बदरुन्निसा को तलाश कर उन्हें और चेन्नई में उनके बेटे को बरकतुल्लाह के जीवित होने का समाचार दिया। अपने पति को जीवित पाकर बदरुन्निसा ने कहा, "यह किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि हम तो उन्हें मरा हुआ मान चुके थे।"

Comments
English summary
An Indian declared dead by Saudi government got alive in Mecca. He was the Haj pilgrim went to Mecca.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X