क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Yaas: दिल्ली समेत इन राज्यों में धूल भरी आंधी की आशंका, 27 जिलों में भारी बारिश का Alert

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 मई। साइक्लोन 'यास' विकराल रूप धारण करता जा रहा है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आज ये तूफान अति भीषण रूप में बंगाल-ओडिशा के तटों की ओर बढ़ेगा। इस वजह से यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है लेकिन इस तूफान का असर देश के दूसरे राज्यों पर भी पड़ने वाला है और इस वजह से कई राज्यों में भी भारी बारिश और कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।

दिल्ली में धूल भरी आंधी

दिल्ली में धूल भरी आंधी

विभाग ने कहा है कि केरल, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक में बारिश के आसार दिख रहे हैं तो वहीं राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने साइक्‍लोन 'यास' को गंभीर साइक्‍लोन की कैटिगरी में रखा है। धूल भरी आंधी की रफ्तार 25 से 30 किमी प्रतिघंटा हो सकती है।

यह पढ़ें:Cyclone Yaas Live Updates: ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी, IAF ने तैनात किए 25 हेलीकॉप्टरयह पढ़ें:Cyclone Yaas Live Updates: ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी, IAF ने तैनात किए 25 हेलीकॉप्टर

 यूपी के 27 जिलों में अलर्ट जारी

यूपी के 27 जिलों में अलर्ट जारी

मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है, यहां आंधी-तूफान आने के आसार हैं।

इन जगहों पर भारी बारिश की आशंका

इन जगहों पर भारी बारिश की आशंका

तो वहीं स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने कहा है कि आज तक बंगाल की खाड़ी में तूफान 'यास' बन जाएगा, जो कि कापी ताकतवर होगा और 26 मई को ये बंगाल और ओडिशा के तट पर दस्तक देगा और ये वहां भारी तबाही मचा सकता है। इन जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।

कई राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका

कई राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका

तूफान का असर दूसरे राज्यों पर होगा, जिससे नार्थ-ईस्ट भारत, सिक्किम, लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है तो वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

धूल भारी आंधी आने की आशंका

दिल्ली में अगले 3 दिनों तक धूल भारी आंधी आने की आशंका है। मालूम हो कि दिल्ली में रविवार को भी धूल भरी आंधी आई थी जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी।

Comments
English summary
Dust Storm Expected in Delhi-Rajasthan and Heavy Rain Alert in UP, wB & Odisha, beacuse of Cyclone Yaas says IMD.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X