क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्‍थान में आज देर रात होगी साइक्‍लोन 'तौकते' की एंट्री, मचा सकता है भारी तबाही

Google Oneindia News

जयपुर। सोमवार देर रात तक गुजरात, महाराष्‍ट्र में तबाही मचाने के बाद साइक्‍लोन तौकते अब राजस्‍थान की तरफ बढ़ रहा है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक तौकते मंगलवार यानी कि आज देर रात तक राजस्‍थान में प्रवेश करेगा। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए राजस्‍थान के 8 जिलों में अर्लट जारी कर दिया है। इनमें चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपु, जलोर और पाली जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। इतना ही नहीं हवा में रेत होने के चलते यह खतरनाक रूप भी ले सकता है।

राजस्‍थान में आज देर राता होगी साइक्‍लोन तौकते की एंट्री, मचा सकता है भारी तबाही

इन जिलों में बुधवार को भी भारी बारिश की संभावना है। आशंका है। वहीं साइक्‍लोन को असर राजस्‍थान और उससे सटे राज्‍यों में मंगलवार दोपहर से दिखने लगा है। जयपुर समेत राजस्‍थान के अन्य इलाकों में भी हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। हालांकि इस बारिश से पारे में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम में ठंड घुल गई है। उदयपुर और जोधपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्‍थान के कुछ जिलों में 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

बारिश के दौरान 50 से 60 KM किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने जयपुर ने नागौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागौर जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यानी नागौर में 64 से लेकर 200 एमएम तक बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि साइक्‍लोन तौकते ने सोमवार की देर रात गुजरात में जमकर तबाही मचाई। जानकारी के मुताबिक पूरे गुजरात में 40 हजार से ज्‍यादा पेड़ और एक हजार से अधिक बिजली के पोल उखड़ गए। वहीं इस साइक्‍लोन के चलते 7 लोगों की मौत हो गई है। 16 हजार से ज्‍यादा घरों को नुकसान पहुंचा है।

पंजाब-हरियाणा HC का बड़ा बयान, कहा-'Live in Relationship नैतिक-सामाजिक रूप से ठीक नहीं'पंजाब-हरियाणा HC का बड़ा बयान, कहा-'Live in Relationship नैतिक-सामाजिक रूप से ठीक नहीं'

Comments
English summary
Cyclone Tauktae to enter Rajasthan late tonight
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X