क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Omicron: विदेश से आ रहे यात्रियों का अब नए नियमों के तहत कोरोना टेस्‍ट, 6 वायरस से संक्रमित मिले

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' (Omicron) के केस मिलने वाले देशों से भारत आ रहे यात्रियों में से 6 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इससे भारत भी "जोखिम में" फंसता नजर आ रहा है। विदेश की फ्लाइट्स से दिल्‍ली पहुंचे 3,000 से अधिक यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई है, जिनमें से कम से कम 6 जनों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के सैंपल लैब भेजे गए हैं, जहां यह पता किया जाएगा कि उनमें कोरोनावायरस के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' का संक्रमण तो नहीं है।

विदेश से आए 3476 यात्रियों में कई संक्रमित मिले

विदेश से आए 3476 यात्रियों में कई संक्रमित मिले

देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर 'ओमिक्रॉन' के जोखिम वाले देशों से कल रात से आज 4 बजे के बीच कुल 11 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स 3476 यात्रियों को लेकर लैंड हुईं। जहां सभी 3476 यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्‍ट किया गया, जिसमें 6 यात्रियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की सुबह नीदरलैंड और यूके से दिल्ली पहुंचे 4 लोगों ने कोविड-19 के लिए टेस्‍ट कराया, जिसमें वे वायरस से संक्रमित मिले। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन पर वायरस के नए संस्करण ओमाइक्रोन का असर तो नहीं हैं।

Recommended Video

Corona Omicron Variant Update: Netherlands, Britain से आए 4 यात्री Corona Positive | वनइंडिया हिंदी
इंदौर में विदेश से आए लोगों की तलाश की जा रही

इंदौर में विदेश से आए लोगों की तलाश की जा रही

बता दें कि, दिल्‍ली एयरपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकले वे चारों भारतीय नागरिक हैं और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। एक चिकित्‍सा अधिकारी ने बताया कि कोविड -19 पॉजिटिव यात्रियों के नमूने संपूर्ण जीनोमिक अनुक्रमण के लिए INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं। सरकार ने कहा है कि, वे स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। उधर, इंदौर स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रॉन के डर के बीच विदेश से लौटे 100 लोगों की तलाश कर रहा है। इस बारे में बताते हुए इंदौर के एक अधिकारी ने कहा कि, इंदौर में स्वास्थ्य विभाग पिछले एक महीने में विदेश से लौटे 100 लोगों की तलाश कर रहा है। उन्‍होंने कहा, "अब तक, हमने पिछले एक महीने के दौरान विदेश से इंदौर लौटने वाले लगभग 150 लोगों में से 50 लोगों का पता लगाया है। 50 लोगों के नमूनों का परीक्षण किया गया और उनमें से कोई भी कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया, अब शेष 100 लोगों की तलाश जारी है ताकि उनके नमूने भी एकत्र किए जा सकें और उनका परीक्षण किया जा सके।"

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

रविवार को, केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए जो 1 दिसंबर से लागू हुए। उक्‍त नए नियमों को कोविड के नए वैरिएंट से निपटने के लिहाज से लागू किया गया है। जिसमें डब्ल्यूएचओ द्वारा बताए गई बातों का भी ध्‍यान रखा गया है। उधर, केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने अपने स्‍तर पर भी 'जोखिम वाले देशों' से मुंबई आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 7-दिवसीय क्‍वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा, उनके 2 आरटी-पीसीआर परीक्षण, 7 दिनों में 4 और किए जाएंगे। यदि कोई संक्रमित पाया जाता है, तो उस यात्री को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

Omicron के खतरे के बीच विदेश से दिल्‍ली आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकलेOmicron के खतरे के बीच विदेश से दिल्‍ली आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले

महाराष्ट्र ने मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

महाराष्ट्र ने मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

महाराष्ट्र के भीतर एक हवाई अड्डे से दूसरे हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले लोगों को पूरी तरह से वैक्‍सीनेट होना जरूरी है। कल बताया गया कि, उनके आगमन से पहले 48 घंटों के भीतर किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए एक निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। जबकि, अन्य राज्यों से उड़ान भरने वाले यात्रियों को आगमन के 48 घंटों के भीतर अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर परीक्षण की नकारात्मक रिपोर्ट ले जाने की आवश्यकता होगी।

7 दिनों के लिए होम-क्वारंटाइन में रहना होगा

7 दिनों के लिए होम-क्वारंटाइन में रहना होगा

इसी तरह कर्नाटक सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 के लिए RTPCR परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। कोविड-19 से संक्र‍मित मिलने वालों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाएगा। वहीं, निगेटिव रिपोर्ट आने वालों को भी 7 दिनों के लिए होम-क्वारंटाइन में रहना होगा।

Comments
English summary
Covid 19 Omicron: Six travellers found infected with corona virus on Day-1 of new rules
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X