क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid-19: रविवार को सीएम केजरीवाल और एलजी के साथ बैठक करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह रविवार सुबह 11 बजे मुख्ममंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, SDMA के सदस्यों के साथ-साथ एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। गृहमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई है।

Recommended Video

Coronavirus: Delhi की स्थिति को लेकर Kejriwal और LG के साथ बैठक करेंगे Amit Shah | वनइंडिया हिंदी
Covid-19: Home Minister Amit Shah will hold a meeting with CM Kejriwal and LG on Sunday

गौरतलब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 हजार के पार चली गई है, दूसरी ओर अस्पतालों में हालात खराब होने को लेकर भी दिल्ली सरकार ने केंद्र से मदद की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2137 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 71 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल मामले 36824 हो चुके हैं जबकि अब तक कुल 1214 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में तालमेल बिठाने की जरूरत
दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने कई बड़े फैसले लेने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। केंद्र शासित प्रदेश होने की वजह से दिल्ली में केजरीवाल सरकार को केंद्र के साथ तालमेल बिठाकर काम करना पड़ता है। दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं में भी केंद्र सरकार का काफी दखल है, कई अस्पताल केंद्र के अंतर्गत आते हैं।

कोविड-19 टेस्टिंग पर केंद्र और केजरीवाल सरकार में बहस
शनिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में कोविड-19 की कम टेस्टिंग के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की गाइडलाइंस को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा, हम दिशा-निर्देशों की अवहेलना नहीं कर सकते, आईसीएमआर से कहिए अपने गाइडलाइंस में बदलाव करे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे कहा, कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में भी हैं और दिल्ली में भी हैं। जहां कम मामले हैं थोड़े दिनों में उनका नंबर आएगा।

यह भी पढ़ें: जिस डॉक्‍टर को कोरोना के बारे में मिली थी चीनी सरकार से धमकी, उनकी पत्‍नी ने दिया बेटे को जन्‍म

Comments
English summary
Covid-19: Home Minister Amit Shah will hold a meeting with CM Kejriwal and LG on Sunday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X