क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

24 घंटों में सामने आए कोरोना के 78 हजार से ज्यादा केस, कुल मामले 68 लाख के पार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 78,524 नए मामले सामने आए हैं और 971 मरीजों की मौत हुई है। अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 68,35,656 हो गई है, जिसमें 9,02,425 सक्रिय मामले, 58,27,705 रिकवर मामले और 1,05,526 मौतें शामिल हैं। कोरोना वायरस से ठीक हुए मामले सक्रिय मामलों के 6.3 गुना हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले कुल मामलों के सिर्फ 13.4 फीसदी हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है, 7 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,34,65,975 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,94,321 सैंपल बुधवार को टेस्ट किए गए हैं।

Recommended Video

Coronavirus India Update : देश में कुल मरीज 68 लाख पार, 24 घंटे में 78 हजार नए केस | वनइंडिया हिंदी
record cases of coronavirus, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on thursday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

कहां कितने मामले?

झारखंड में 829 नए मामले, 1087 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 89,702 हो गए हैं, जिसमें 79,176 रिकवर मामले और 767 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 9759 पर हैं। कर्नाटक में 10,947 नए मामले, 9,832 डिस्चार्ज और 113 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 6,68,652 हो गए हैं, जिनमें 5,42,906 डिस्चार्ज और 9,574 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 1,16,153 है। महाराष्ट्र में 14,578 नए मामले, 355 मौतें और 16,715 डिस्चार्ज दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 14,80,489 हो गए हैं, जिनमें 39,072 मौतें और 11,96,441 डिस्चार्ज शामिल हैं। सक्रिय मामले 2,44,527 हैं।

हरियाणा में एक दिन में 1,283 नए मामले, 1,555 डिस्चार्ज और 19 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 1,37,398 हो गए हैं, जिसमें 1,24,841 डिस्चार्ज, 1,528 मौतें और 11,029 सक्रिय मामले शामिल हैं। पंजाब में 852 नए मामले और 33 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 1,20,860 हो गई है, जिनमें 11,563 सक्रिय मामले और 3,712 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 3561 नए कोविड-19 मामले, 4219 डिस्चार्ज और 47 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 4,24,326 हो गए, जिनमें 3,74,972 डिस्चार्ज और 6200 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 43,154 हैं।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1639 नए मामले, 30 मौतें और 2228 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,40,307 हो गए हैं, जिनमें 2518 मौतें और 1,20,267 रिकवरी शामिल हैं। सक्रिय मामले 17,522 हैं। चंडीगढ़ में 127 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कुल मामलों की संख्या 12,820 हो गई है, जिनमें 1,448 सक्रिय मामले, 182 मौतें और 11,190 रिकवर मामले शामिल हैं। राजस्थान में 2151 नए मामले, 16 मौतें और 2078 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 1,50,467 हो गए हैं, जिनमें 1590 मौतें और 1,27,526 रिकवरी शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में 60 नए मामले और 334 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 16,343 हैं, जिनमें 2,862 सक्रिय मामले, 13,232 रिकवरी और 224 मौतें शामिल हैं। ओडिशा में एक दिन के भीतर 2,673 नए मामले, 4,098 रिकवरी और 16 मौत दर्ज की गई हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 2,38,003 हो गई है, जिसमें 2,06,400 रिकवरी, 940 मौत और 30,610 सक्रिय मामले शामिल हैं। तेलंगाना में 1,983 नए मामले, 2,381 रिकवरी और 10 मौत दर्ज की गई हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 2,02,594 हो गई है, जिसमें 1,74,769 रिकवरी, 1,181 मौत और 26,644 सक्रिय मामले शामिल हैं।

कोरोना वायरस के खिलाफ आज से देशभर में 'जन आंदोलन' की शुरुआत करेंगे पीएम मोदीकोरोना वायरस के खिलाफ आज से देशभर में 'जन आंदोलन' की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india now at 6835656 after 78524 new cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X