क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: जल्द इलाज की बढ़ी उम्मीदें, वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की असल तस्वीर की कैद

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन में जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 3070 तक पहुंच गई है। चीन के नेशनल हेल्‍थ कमीशन (एनएचसी) की तरफ से बताया गया है कि देश में संक्रमण के 99 नए मामले सामने आए हैं। हुबेई प्रांत के वुहान को इस खतरनाक वायरस का केंद्र माना जा रहा है। वहीं, चीन के अलावा ये वायरस दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस के 31 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस की काट अभी तक वैज्ञानिक नहीं ढूंढ पाए हैं लेकिन इसकी संरचना को लेकर शोधकर्ताओं को बड़ी कामयाबी मिली है।

Recommended Video

Coronavirus: Scientists ने कोरोना वायरस की असल Picture की कैद | वनइंडिया हिंदी
शोधकर्ताओं को बड़ी कामयाबी मिली

शोधकर्ताओं को बड़ी कामयाबी मिली

दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस पर रिसर्च कर रहे हैं ताकि इसकी वास्तविक संरचना का पता लगाया जाए। इस कड़ी में शोधकर्ताओं को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोरोना वायरस किसी सेल (कोशिका) को संक्रमित करता है तो उस वक्त कोशिका की स्थिति कैसी रहती है, वैज्ञानिकों को इसकी फोटो कैप्चर करने में कामयाबी मिली है। डेली मेल की एक खबर के मुताबिक, दक्षिण चीन के शेनजेन थर्ड हॉस्पिटल में शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस तरह की पहली तस्वीर जारी की है जो ये बताती है कि कोरोना वायरस वास्तव में 'दिखता' कैसा है।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: इटली से लौटने पर राहुल गांधी की भी हुई जांच, बीजेपी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस का जवाबये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: इटली से लौटने पर राहुल गांधी की भी हुई जांच, बीजेपी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस का जवाब

फ्रोजेन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप एनालिसिस टेक्नोलॉजी की मदद से ली गई तस्वीर

फ्रोजेन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप एनालिसिस टेक्नोलॉजी की मदद से ली गई तस्वीर

शोधकर्ताओं की ये कोशिश इसलिए भी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसके जरिए आगे चलकर कोरोना वायरस की पहचान करने और उससे जुड़े रिसर्च करने में उनको मदद मिल सकती है। इसके बाद इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को रोकने वाला टीका बनने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। शोधकर्ताओं ने ये तस्वीर फ्रोजेन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप एनालिसिस टेक्नोलॉजी की मदद से ली है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से वायरस के जैविक नमून को सुरक्षित किया गया, जिससे मालूम होता है है कि वायरस जिंदा होने पर कैसा था। इसके सबसे विश्वसनीय रिसल्ट होने का दावा किया गया है।

वायरस के जीवन चक्र को समझने के लिहाज से तस्वीर महत्वपूर्ण

वायरस के जीवन चक्र को समझने के लिहाज से तस्वीर महत्वपूर्ण

शोधकर्ताओं की टीम ने कोरोना वायरस से सेल के संक्रमित होने की मध्यावधि के दौरान की भी तस्वीर कैप्चर की है। शेनजेन नेशनल क्लिनिकल मेडिकल रिसर्च सेंटर फॉर इंफेक्सस डिसीजेस और साउदर्न यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं के साझा प्रयासों के बाद ये तस्वीर ली जा सकी। फ्रोजेन माइक्रोस्कोपी सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर लि चुआंग ने बताया कि ये तस्वीर वायरस के जीवन चक्र को समझने के लिए हमारे लिए वैज्ञानिक महत्व रखती है। इस टीम ने बताया कि शोधकर्ताओं ने 27 जनवरी को एक मरीज के अंदर से वायरस स्ट्रेन को अलग किया और इसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग और उसकी पहचान की प्रक्रिया तेजी से पूरा किया।

कोरोना वायरस से चीन में 3070 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से चीन में 3070 लोगों की मौत

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण चीन के हुबेई प्रांत में अभी तक लॉकडाउन की स्थिति है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हुबेई प्रांत को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि, हुबेई में कई हफ्तों के बाद संक्रमण के मामलों में कमी आई है। वहीं, शुक्रवार को पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या 100,000 तक पहुंच गई है और अब 90 देशों में इसने दस्‍तक दे दी है। भारत में भी अब तक कोरोना वायरस के 31 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

Comments
English summary
coronavirus: researchers released first picture showing the real appearance of virus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X