क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्‍नी पेंग लियुआन की खूबसूरती को देख फौरन दिल दे बैठे थे चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग किसी प्रमुख देश के शायद पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिनकी सरकारी भारत यात्रा गुजरात से शुरू हुई। एयरपोर्ट पर शी जिनपिंग का भव्य स्वागत किया है। गुजरात की मुख्यमत्री आनंदीबेन पटेल ने शी का स्वागत किया। शी जिनपिंग के साथ भारत दौरे पर उनकी पत्‍नी पेंग लियुआन भी आई हैं। आपको शायद पता ना हो पर ये सच है कि चीन में राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की पत्‍नी पेंग काफी लोकप्रिय हैं।

Chinese president Xi Jinping's wife Peng Liyuan
जी हां पेंग चीन की एक लोक‍गीत गायिका है और उन्‍हें बेहद ताकतवर माना जाता है। जानकारों का कहना है कि पेंग भारत और चीन के रिश्‍तों में मिठास घोलने की कोशिश कर सकती हैं। पेंग अपने साथ चीन में बने मोबाइल फोन और दूसरे सामान लेकर आएंगी जो वह अन्य देशों की यात्रा के दौरान पेश करती रहती हैं। खास बात ये है कि चीन में अब 'वाइफ डिप्लोमेसी' पर भी फोकस किया जा रहा है। बताया जाता है कि अब तक चीनी राष्ट्रपति के विदेशी दौरों में उनकी पत्नी को जान-बूझकर दूर रखा जाता था। लेकिन पेंग ने इस चलन को तोड़ा है। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पेंग अहमदाबाद के गांधी आश्रम जा सकती हैं और अगर ऐसा हुआ तो ये पिछले उदाहरणों के बिल्‍कुल उलट होगा।

ऐसा इ‍सलिए क्‍योंकि अतीत में चीनी नेता दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को दोहराने के लिए बौद्ध केंद्रों को चुनते रहे हैं। पेंग, चीन के आधुनिक राजनीतिक इतिहास में दूसरी सर्वाधिक रसूख वाली महिला हैं। उनसे पहले कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व चेयरमैन माओत्से तुंग की पत्नी जियांग किंग का नाम लिया जाता है। उल्‍लेखनीय है कि चीन के पूर्व नेता देंग जियाओपिंग से लेकर हू जिंताओ तक की पत्नियों ने पर्दे के पीछे रहकर ही काम किया है। विदेशों में पेंग की तुलना फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से की जाती है।

द पेअनी फेयरी के नाम से प्रसिद्ध हैं पेंग

पेंग को 'द पिअनी फ़ेयरी' भी कहा जाता है। दरअसल चीन में लियुआन का मतलब होता है 'अलबेला सौंदर्य'। पेंग का जन्म 20 नवंबर 1962 में हुआ था। उन्हें अपनी सादगी के कारण भी जनता की तारीफ मिलती है। पेंग विश्व स्वास्थ्य संगठन की सद्भावना दूत भी रह चुकी हैं और इस रूप में उनका काम तपेदिक और एड्स के बारे में जागरुकता फैलाना था। पेंग तंबाकू के खिलाफ अभियान चला रहे एक चीनी संगठन की भी सद्भावना दूत थीं।

पेंग की अदाओं पर फिदा हो गये थे शी जिनपिंग

करीब तीन दशक तक पेंग सुपरस्टार रहीं। पेंग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से शादी करने के पहले चीन की सबसे चर्चित गायिका के तौर पर जानी जाती थीं। शी जिनपिंग से पेंग लियुआन की शादी करीब 27 साल पहले 1987 में हुई थी। कहते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात 1986 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और पेंग को जिनपिंग के साथ जिंदगी भर का रिश्ता जोड़ने का फैसला लेने में सिर्फ 40 मिनट लगे थे। पेंग चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी में सबसे कम उम्र में मेजर जनरल बनने वाली पहली नागरिक हैं।

Comments
English summary
"Wife diplomacy", which has become focus of China's new leadership, would come into full play in India today when Chinese president Xi Jinping arrives in Ahemdabad along with his singer wife Peng Liyuan, who is a fashion icon back home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X