क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sunanda Murder case: कांग्रेस नेता शशि थरूर पर भी गिर सकती है गाज

Google Oneindia News

बंगलुरू। आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद जमानत पर चल रहे कांग्रेसी नेता शशि थरूर पर कानून की तलवार लटक रही है। पत्नी सुनंदा की संदिग्ध हत्या के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने एक अदालत को बताया कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाली सुनंदा पुष्कर अपने पति के साथ तनावपूर्ण संबंधों के चलते मानसिक पीड़ा से गुजर रही थीं।

Shashi Tharoor

सुनवाई के दौरान पुलिस ने थरूर पर सुनंदा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और उन्हें आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप लगाया है। संदिग्ध हत्या केस में दिल्ली पुलिस ने आरोपी शशि थरूर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 498 ए और 306 लगाया था। सुंनदा पुष्कर की लाश राजधानी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में संदिग्ध हालत में पाई गई थी और सुनंदा के शरीर पर चोट के 15 निशान पाए गए थे।

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच अंतरग रिश्ते होने का हवाला दिया गया और अदालत में शशि थरूर द्वारा पत्रकार मेहर तरार को लिखे गए पत्रों का हवाला देते हुए कहा गया कि उन पत्रों में थरूर ने मेहर को 'मेरी प्रियतम' कहकर संबोधित किया था। इसके चलते पत्नी सुनंदा और शशि थरूर के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था।

Shashi_Sunanda

सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अभियोजन पक्ष को मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं और मामले में 31 अगस्त तक सुनवाई स्थगित कर दी है। करीब साढ़े चार साल में यह पहली बार हुआ है जब दिल्ली पुलिस ने केस में शशि थरूर का नाम शामिल किया है, क्योंकि शुरूआती जांच में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू की थी।

केस में शशि थरुर को आरोपी बनाए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस हाई प्रोफाइल पॉलिटिकल मिस्ट्री पर से पर्द बस हटने ही वाला है। दिल्ली पुलिस की ओर दर्ज प्राथमिकी में थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने, सबूतों को नष्ट करने का मामले में दोषी पाए जाने पर कभी शशि थरूर की मुश्किल बढ़ सकती है।

थरूर को सबूतों से छेड़छाड़ करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के केस अधिकतम 10 साल की सजा सुना सकती है। सुनंदा पुष्कर केस में पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार का नाम भी काफी अहम माना जाता है। मौत से कुछ दिनों पहले ट्विटर पर सुनंदा और मेहर तरार के बीच काफी नोक-झोंक हुई थी।

Sunanda

सुनंदा की मौत से जुड़े हैं पत्रकार मेहर तरार के तार

सुनंदा पुष्कर ने मौत से कुछ दिनों पहले ही मेहर तरार और शशि थरूर के बीच बातचीत के कुछ मैसेज सार्वजनिक किए थे। दरअसल, सुनंदा पुष्कर को शक था कि मेहर तरार और उनके पति शशि थरूर के बीच कुछ चल रहा है और जब सुनंदा पु्ष्कर ने मैसेज सार्वजनिक किए तो ट्विटर पर ही मेहर तरार से बहस शुरू हो गई। बहस के कुछ दिनों के बाद ही सुनंदा पुष्कर संदिग्ध हालत में दिल्ली के पांच सितारा होटल लीला में अपने कमरे में मृत पाई गईं।

पूछताछ में मेहर तरार ने थरूर से रिश्ते को नकारा

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से उनके और सुनंदा के बीच हुई ट्वीट पर बहस को लेकर जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने आरोपी शशि थरूर से किसी भी तरह के अंतरंग रिश्ते से इनकार किया था। हालांकि पूछताछ के दौरान मेहर तरार ने यह जरूर कहा कि वो शशि थरूर को जानती हैं और वर्ष 2013 में एक बुक फेस्टिवल में दोनों की मुलाकात हुई थी।

Mehr Tarar

पत्रकार नलिनी सिंह ने लिया था मेहर तरार का नाम

सुनंदा पुष्कर की दोस्त और पत्रकार नलिनी सिंह ने एक बयान में कहा था कि सुनंदा पुष्कर को डर था कि शशि थरूर उन्हें तलाक दें देंगे, क्योकि सुनंदा पति शशि थरुर के साथ पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार की बढ़ती नजदीकियों से वो चिंतित थीं। बकौल नलिनी सिंह, सुनंदा को पूरा यकीन था कि जून 2013 में शशि और मेहर ने दुबई में तीन रातें साथ बिताई थीं और दोनों के बीच रोमांटिक मैसेज से परेशान थीं। वहीं,अदालत में पेश किए गए मेहर तरार और शशि थरूर की निजी चिट्ठियों में भी इसकी पुष्टि होती है कि दोनों में अंतरंग रिश्ते थे।

Mehr

चुनावी कैंपन कवर करने के लिए भारत आना चाहती थी मेहर

मेहर तरार एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हैं और वहीं के एक अख़बार 'डेली टाइम्स' में काम करती हैं। लाहौर में जन्मी मेहर मेहर शशि थरूर की बड़ी इतनी प्रशंसक हैं कि वो एक बार थरूर का चुनाव प्रचार कवर करने के लिए भारत भी आना चाहती थीं और मेहर ने जब सुनंदा की मौत के बारे में सुना तो ट्वीटर पर शोक भी जताया था।

यह भी पढ़ें-सुनंदा पुष्कर के शरीर पर थे चोटों के 15 निशान, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दी दलील

Comments
English summary
Delhi police earlier accused congress leader Shashi tharoor in their wife Sunanda pushkar murder case. Her wife found dead in Delhi five start hotel Leela
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X