क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

26 जनवरी को बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान, गांव-गांव जाकर बनाए जा रहे वॉलंटियर्स

Google Oneindia News

Farmers Protest Latest News: मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध जारी है। पंजाब-हरियाणा के किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार ये कानून वापस नहीं लेती, वो दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे रहेंगे। वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से कई बार कहा जा चुका है कि ये कानून अब वापस नहीं होने वाला है। जिसको देखते हुए किसान अब गणतंत्र दिवस पर बडे़ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए बाकायदा वॉलंटियर्स को भर्ती भी किया जा रहा है।

Campaign

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक किसान संगठन 26 जनवरी को बड़ा आंदोलन करना चाहते हैं, ताकी सरकार पर दबाव बने। मामले में कीर्ति किसान यूनियन पंजाब के उपाध्‍यक्ष राजिंदर सिंह ने कहा कि उनकी टीम ने शुक्रवार से वॉलंटियर्स की भर्ती शुरू कर दी है। पूरे राज्य में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वो उन लोगों का रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं, जो 26 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर चलने को तैयार हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये संख्या लाखों में हो सकती है, क्योंकि ग्रामीण स्तर पर भी वो लोगों से संपर्क कर रहे हैं। इसके अलावा पंचायतों के साथ भी बैठकें की जा रही हैं।

वहीं किसान कीर्ति संघ की ओर से चलाए गए अभियान में पहले दिन 3500 से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए। जिसमें से अधिकांश की उम्र 18-25 साल के बीच है। संघ ने उम्मीद जताई कि लोहड़ी और मकर संक्रांति के बाद अभियान से जुड़ने वाले लोगों की संख्या और बढ़ेगी। पिछले हफ्ते मुख्य किसानों ने पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रैक्टर मार्च निकाला था।

BJP विधायक बोले- किसान आंदोलन में चल रही चिकन बिरयानी, यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश हैBJP विधायक बोले- किसान आंदोलन में चल रही चिकन बिरयानी, यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है

राजपथ पर नहीं होगी रैली?
वहीं दूसरी ओर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानून से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि किसान 26 तारीख को गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा डालने के लिए राजपथ पर ट्रैक्टर रैली निकालने वाले हैं। जिस पर किसान संगठन के वकील दुष्यंत दवे ने भरोसा दिलाया कि ऐसा कुछ भी किसानों की ओर से नहीं किया जाएगा।

Comments
English summary
Campaign for Volunteers in Punjab for protest on farmers issue on Republic Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X