
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में गहरी खाई में बस गिरने से बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत, कई घायल, मौके पर मची चीख पुकार
पुंछ, 14 सितंबर: जम्मू कश्मीर के पुंछ के सवजियान इलाके में बुधवार को भीषण हादसा हो गया। गहरी खाई में मिनी बस गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ ने बताया कि बचाव अभियान में भारतीय सेना जुट गई है। स्थानीय लोग भी सेना का साथ दे रहे हैं।
Recommended Video

सभी घायलों का मंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस बरेरी नाले के पास गहरी खाई में गिर गई। भीषण हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। मृतक के परिजनों को खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है।
मृतक के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख रुपये की राहत की घोषणा की। साथ ही अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। पीएमओ ने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये वित्तीय सहायता राशि देने का एलान किया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हालात तनावपूर्ण, दो समुदायों में बढ़ा विवाद तो प्रशासन ने लगा दी धारा 144