क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुलंदशहर में कैसा था खौफ का मंजर, चश्मदीद पुलिसकर्मी ने बताई आंखों देखी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार के तमाम दावों की कलई उस वक्त खुल गई जब भीड़ ने दिनदहाड़े एक पुलिसकर्मी की जान ले ली। बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुए बवाल में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और 20 साल के सुमित की जान चली गई। चश्मदीद पुलिसकर्मी ने उस खौफनाक मंजर की आंखों देखी बयान किया जब करीब 300 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिस की टीम पर हमला किया था।

300 से अधिक की भीड़ ने पुलिस पर किया था हमला

300 से अधिक की भीड़ ने पुलिस पर किया था हमला

पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने पूरे वाकये के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर दिया था और वे पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर रहे थे। उनकी संख्या 300 से 500 के आसपास रही होगी। इस हमले में उन्हें भी चोट आई है। वे कहते हैं कि अचानक क्या हुआ, कुछ पता ही नहीं चल पाया।

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: अखलाक केस की जांच कर रहे थे इंस्पेक्टर सुबोध, जिन्हें भीड़ ने मार डाला ये भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: अखलाक केस की जांच कर रहे थे इंस्पेक्टर सुबोध, जिन्हें भीड़ ने मार डाला

गोवंशीय पशुओं के मिले थे अवशेष, भीड़ ने जताया था विरोध

गोवंशीय पशुओं के मिले थे अवशेष, भीड़ ने जताया था विरोध

इलाके में गोकशी के विरोध में बुलंदशहर में सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन किया था और ये बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बुलंदशहर के चिंगरावठी में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने के बाद, विरोध कर रही भीड़ गोवंश के अवशेष के साथ पुलिस थाने जा पहुंची और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगी। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस को सुबह 11 बजे करीब गोकशी की खबर मिली थी और एक टीम मौके पर पड़ताल करने पहुंची थी।

चश्मदीद पुलिसकर्मी ने बताया, भीड़ बेकाबू हो गई थी

चश्मदीद पुलिसकर्मी ने बताया, भीड़ बेकाबू हो गई थी

सुरेश कुमार कहते हैं, 'पुलिस को जैसे ही खबर मिली, एक टीम मौके पर पहुंच गई, वहां मौके से गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले और लोगों से कहा गया कि अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने भीड़ में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। लेकिन वहां माहौल खराब हो रहा था और भीड़ उग्र हो रही थी। पुलिस ने उनको समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे लोग कुछ नहीं सुन रहे थे।

सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा

सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा

उग्र भीड़ ने स्याना पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया और इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। भीड़ ने कुछ वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया। पुलिस ने इसके बाद भीड़ पर लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाकर हालात को काबू करने की कोशिश की लेकिन ये भीड़ के आगे पुलिस की एक न चली। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जान गंवाने वाले पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। योगी आदित्यनाथ ने सुबोध कुमार सिंह की पत्नी को 40 लाख रुपए और माता-पिता को 10 लाख रुपए के आर्थिक मुआवजे का ऐलान किया है।

Comments
English summary
Bulandshahr violence: eye witness cop says Mob of over 300 attacked police team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X