अनजाने में सीमा पार कर आए 6 युवकों को BSF ने पाकिस्तान को सौंपा
जालंधर। बीएसफ ने बीते शुक्रवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इलाके से 6 पाकिस्तानी युवकों को गिरफ्तार किया था। पहले इन्हें घुसपैठियां माना गया था लेकिन छानबीन में सामने आया है कि ये गलती से सीमा में घुस आए थे। अब बीएसएफ ने उन्हें पाकिस्तान को वापस सौंप दिया है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को शाम पांच बजे के करीब अमृतसर के सीमावर्ती इलाके से इन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद इन छह युवकों से सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम ने पूछताछ की ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे अनजाने में सीमा पर पहुंच गए या उनका कोई गलत मकसद था। छानबीन में पता चला कि ये युवक वे अनजाने में भारतीय क्षेत्र में चले आए थे।
उनसे कुछ भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई। सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि युवक अनजाने में सीमा पार कर चले आए थे, इसलिए मानवीय आधार पर उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपने का निर्णय किया गया। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने युवकों से पूछताछ की। जिसके बाद उनको छोड़ने का फैसला किया गया।
Farmer Protest: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या की कोशिश