बदली-बदली नजर आईं 'किंग' खान की बीवी गौरी खान, नए फोटोशूट ने मचाया धमाल, देखें तस्वीरें
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को अक्सर पति के साथ स्पॉट किया जाता है। वो काफी स्टाइलिस्ट है और अपने लुक को लेकर सुर्खियों में भी रहती हैं। गौरी पेशे से प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर भी है, जो अपने काम से जुड़ी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इंटरनेट पर लोग उनके अलग अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।

गौरी खान का ग्लैमरस अंदाज
गौरी खान ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए गौरी ने लिखा कि आउटडोर शूट के बारे में कुछ... साथ ही उन्होंने फायर इमोजी भी एड किया है। गौरी खान ने यह फोटोशूट एक मैगजीन के लिए करवाया है। शेयर की गई तस्वीर में वो काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिख रहीं हैं। गौरी खान ने पिक्चर्स पीकॉक मैगजीन के लिए शूट करवाई है, जिसमें वो एक ब्रेंच पर बैठी हुईं हैं और कंधों पर जैकेट डाला हुआ है साथ ही पैरों में बूट पहने हुए हैं।
गौरी की तस्वीरों ने मचाया धमाल
इसके अलावा उन्होंने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी अलग दिखाईं दे रही हैं। अपनी इस तस्वीर में गौरी ने फेदर आउटफिट और उस पर हाई हील्स डाले हुए हैं, जिसमें वो काफी अलग-अलग नजर आ रहीं हैं। उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया हुआ है। फोटो के साथ कैप्शन में उस दौरान के पल को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि वो फोटोशूट का पागलपन बहुत मिस कर रही हैं। जब से गौरी खान ने अपनीतस्वीरें शेयर की है, तब से ये तस्वीरें खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं।
पीकॉक मैगजीन के लिए फोटोशूट
गौरी खान ने पीकॉक मैगजीन के लिए यह फोटोशूट कराया है। उनकी इन तस्वीरों ने सभी का दिल जीत लिया है। वैसे गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, वो अपनी तस्वीरें हो या फिर अपने काम से जुड़े अपडेट्स अपने फैंस को देती रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो अपने नए आउटडोर फोटोशूट से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं।

शाहरुख-गौरी बॉलीवुड के सबसे बेस्ट कपल
आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स की पसंदीदा इंटीरियर डिजाइनर में से गौरी खान एक हैं. उन्होंने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर सहित कई स्टार्स के घरों को काफी खूबसूरत लुक दिया है। इसके अलावा वो शाहरुख खान के रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस का भी काम देखती हैं। गौरी और शाहरुख ने साल 1996 में शादी की थी। दोनों के दो बेटे आर्यन और अबराम है और एक बेटी सुहाना है।
शाहरुख खान की इस फिल्म का US Navy के जवानों ने गाया गाना, भावुक होकर एक्टर ने किया ये ट्वीट