क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आमिर खान के लिए जंगल में शेरों को बनाया गया बंदी? जानें गिर एडवेंचर ट्रिप को लेकर क्यों बढ़ी मुश्किलें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Aamir Khan controversy: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chadha) को फाइनल टच देने में व्यस्त हैं। इस बीच आमिर खान अपने परिवार व अन्य लोगों के साथ गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान (Gir National Park) में एडवेंचर ट्रिप के लिए गए। हालांकि उनकी यह यात्रा अब विवादों से घिर गई है। आमिर खान (Aamir Khan) पर आरोप लगा है कि वह जंगल के कुछ प्रतिबंधित इलाकों में शेर देखने गए। आरटीआई एक्टिविस्ट ने गुजरात हाईकोर्ट (Gujrat high court) के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिख आमिर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विवादों में आमिर खान की गिर यात्रा

विवादों में आमिर खान की गिर यात्रा

बता दें कि पोरबंदर (Porbandar) के एक आरटीआई एक्टिविस्ट और वकील भानू ओडेदरा (Bhanu Odedara) ने बॉलीवुड (Bollywood) स्टार आमिर खान की गिर यात्रा के दौरान वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों के उल्लंघन के बारे में गुजरात उच्च न्यायालय में शिकायत की। उन्होंने हाईकोर्ट से आमिर खान के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता भानु ओडेदरा ने मंगलवार को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि 27 दिसंबर को आमिर खान की गिर यात्रा के दौरान नियमों का उल्लंघन हुआ।

आमिर खान के रूट पर 13 शेर, शेरनियां

आमिर खान के रूट पर 13 शेर, शेरनियां

पत्र में भानु ओडेदरा ने लिखा, आमिर खान ने प्रतिबंधित क्षेत्र का भी दौरा किया जिससे कई जानवरों को परेशानी हुई साथ ही कई शेरों को बंदी भी बनाया गया। भानु की शिकायत के मुताबिक आमिर खान के रूट पर 13 शेर, शेरनी को रोकने के लिए रेडियो कॉलरों के जरिए बंधक बनाया गया था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि आमिर खान और उनके साथ गए 50 लोग आसानी से शेर देख सकें। यह वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन है।

आश्चर्य जनक रूप से शेरों को टहलता देखा गया

आश्चर्य जनक रूप से शेरों को टहलता देखा गया

भानु ओडेदरा ने लिखा, गिर के जंगलों में शेर के लिए ट्रैकर रखे जाते हैं। कई बार एक ही रूट पर पर्यटकों के जाने की वजह से उन्हें एक भी शेर नहीं दिखाई देता, लेकिन आमिर खान के ट्रैकर पर 13 शेर टहलते नजर आए, वो भी सुबह के समय जो कभी नहीं होता। उन 13 शेर, शेरनियों को रेडियो कॉलरों के जरिए रास्ते पर रोका गया था। गिर में बड़ी संख्या में सेलिब्रेटी आते हैं उनके ऐसे दौरे से वहां रहने वाले शेर परेशान होते हैं।

शादी की सालगिरह मनाने गुजरात पहुंचे हैं आमिर

शादी की सालगिरह मनाने गुजरात पहुंचे हैं आमिर

उन्होंने पत्र में कहा कि तस्वीरें लेने के उद्देश्य से जानवरों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। ओडेदरा ने यह भी शिकायत की कि आमिर खान को शेर बचाव केंद्र में ले जाया गया, जो एक निषिद्ध क्षेत्र है। बता दें कि आमिर खान इन दिनों शादी की 15वीं सालगिरह मनाने गुजरात पहुंचे हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर पत्नी किरण राव, बेटे आजाद और बेटी इरा के साथ स्पॉट किया गया था। 27 दिसंबर को आमिर ने अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ गिर जंगल का दौरा किया।

यह भी पढ़ें: ठंडी जगहों पर भी गंजी में शूट करते थे आमिर खान: मोना सिंह ने बताई 'लाल सिंह चड्ढा' की मजेदार बातें

Comments
English summary
Bollywood actor Aamir Khan controversy over Gir adventure trip complaint to judge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X