क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2022 के चुनाव से पहले सहयोगी दलों को एकजुट करने में जुटी भाजपा, अपना दल-निषाद राज पार्टी से साधा संपर्क

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 जून। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों को एकजुट करने के प्रयास में जुट गई है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल से गुरुवार को दिल्ली में मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश की कैबिनेट में दो मंत्री पद की मांग की है। इसके साथ ही अमित शाह और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा ने निषाद समाज के नेता डॉक्टर संजय कुमार निषाद और संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद से भी मुलाकात की।

Recommended Video

UP election 2022: Om Prakash Rajbhar बोले- BJP डूबती नैया, हम नहीं करेंगे गठबंधन | वनइंडिया हिंदी
anupriya

तेज ही प्रदेश की सियासी सरगर्मी
इन दलों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में गठबंधन किया था। उस वक्त प्रदेश में भाजपा को 80 में से 71 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी। अपना दल ने भी चुनाव में दो सीटों पर जीत दर्ज करके प्रदेश में अपनी पकड़ को मजबूत किया था। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने अकेले ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया था। अपना दल ने प्रदेश में 9 सीटें जीती थी। कुछ दिन पहले अनुप्रिया पटेल ने यूपी भाजपा के चीफ स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की थी और उनसे जिला पंचायत चुनावों पर चर्चा की थी। दरअसल अपना दल जिला पंजाब चुनाव में कुछ जिलों में अध्यक्ष पद चाहती है, जिसमे मिर्जापुर और बांदा भी शामिल हैं।

अनुप्रिया पटेल की पार्टी है अहम
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने स्थानीय साथियों को भाजपा एक बार फिर से करीब लाना चाहती है। यही वजह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में मौजूद हैं और अन्य दलों के नेताओं के अलावा शीर्ष नेतृत्व योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर रहा है। दरअसल हाल ही में पार्टी को जो फीडबैक मिला है उसके अुसार सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री सभी को साथ लेकर चलने में सफल नहीं हुए हैं। गौर करने वाली बात है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल ने धमकी दी थी कि वह भाजपा का साथ छोड़ देगी क्योंकि पार्टी सहयोगी दलों का खयाल नहीं रखती है। अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि पार्टी अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है।

इसे भी पढ़ें- शादीशुदा महिला ने चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने प्रेमी से रचा ली शादी, ससुराल से आई थी भाग करइसे भी पढ़ें- शादीशुदा महिला ने चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने प्रेमी से रचा ली शादी, ससुराल से आई थी भाग कर

तमाम दलों को साधने में जुटी भाजपा
उस वक्त भी अपना दल ने इशारा किया था कि इसकी मुख्य वजह मुख्यमंत्री हैं। अनुप्रिया पटेल के पति और पार्टी के नेता आशीष पटेल ने कहा था कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व हमे सम्मान नहीं दे रहा है जिसके हम हकदार हैं। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप की मांग की थी। इसके अलावा भाजपा ओम प्रकाश राजभर ने भी मई 2019 में भाजपा का साथ छोड़ दिया था। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कई दलों के साथ गठबंधन किया था। इन दलों ने पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Comments
English summary
BJP trying to bring the state parties together ahead of Uttar Pradesh assembly polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X