क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मणिपुर चुनाव: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, बच्चियों को 25000 रुपए देना का वादा

Google Oneindia News

इंफाल, 17 फरवरी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। मण‍िपुर में दो चरणों में तहत 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए राज्य में पूरे दमखम के साथ प्रचार करने में जुटी हुई है। वहीं पिछले कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए पार्टी ने जनता से कई वादे किए हैं। बीजेपी ने वादा किया है कि इस बार वो EWS और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को उनकी शिक्षा और विकास के लिए 25,000 रुपये का प्रोत्साहन देगी।

Manipur BJP manifesto

इंफाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ इस दौरान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सहित पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मणिपुर ने पिछले 5 साल में बड़ा परिवर्तन देखा है। मणिपुर ने अस्थिरता से स्थिरता और स्थिरता से विकास की बड़ी छलांग लगाई है। भाजपा ने अपने काम का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया है, कोई दूसरी पार्टी ऐसा नहीं करती। इसी के साथ नड्डा ने कहा कि यह घोषणापत्र अगले 5 वर्षों के लिए यह हमारी प्रतिबद्धता है।

Recommended Video

Manipur Election 2022: मणिपुर में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, देखिए वादों की लिस्ट | वनइंडिया हिंदी

वहीं अपने चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को उनकी शिक्षा और विकास के लिए 25,000 रुपए का प्रोत्साहन देने का वादा किया है। इसी के साथ दावा किया कि महिलाओं, युवाओं, किसानों का सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान होगा। वहीं समाज के सभी वर्गों के लिए बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम किया जाएगा। इसके अलावा पीएम उज्ज्वला लाभार्थियों को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का भी वादा किया। मणिपुर में कॉलेज जाने वाली सभी मेधावी लड़कियों को मुफ्त स्कूटी भी उपलब्ध कराने की बात कही।

प्रियंका गांधी का मणिपुर की जनता से वादा, अगर हमारी सरकार आई तो राज्य से हटाएंगे AFSPAप्रियंका गांधी का मणिपुर की जनता से वादा, अगर हमारी सरकार आई तो राज्य से हटाएंगे AFSPA

वहीं बारहवीं पास करने वाले सभी मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप भी देने का घोषणा पत्र में जिक्र हैं। वरिष्ठ नागरिकों की मासिक पेंशन को 1,000 रुपए तक करना, पीएम किसान योजना के तहत किसानों को वित्तीय मदद 6 हजार से बढ़ाकर 8 रुपए की जाएगी। साथ ही मणिपुर में सभी मछुआरों को 5 लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा देने का भी वादा किया है।

Comments
English summary
BJP launches party's manifesto for Manipur assembly Elections 2022 in Imphal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X