क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar-Odisha by-election: तीन सीटों के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

Google Oneindia News

बिहार (Bihar by-election) और ओडिशा (Odisha) की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी हाईकमान ने बिहार की गोपालगंज सीट से कुसुम देवी को टिकट दिया, जबकि मोकामा सीट से सोनम देवी चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा ओडिशा की धामनगर सीट से सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को पार्टी ने मैदान में उतारा है।

BJP

चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के मुताबिक तीनों सीटों पर नामांकन जारी है, जो 14 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छटनी की जाएगी। वहीं जो प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं, वो 17 अक्टूबर तक ले सकते हैं। वहीं 3 नवंबर को तीनों सीटों पर मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

गोपालगंज सीट का समीकरण
साल 2020 में जब बिहार में विधानसभा के चुनाव हुए थे, तो बीजेपी ने सुभाष सिंह को मैदान में उतारा था। उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की। इसके बाद बीजेपी-जेडीयू गठबंधन वाली नीतीश सरकार में उनको सहकारिता मंत्री का पद मिला। इस साल अगस्त में उनका निधन हो गया। वो लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से परेशान थे। उनका ट्रांसप्लांट भी हुआ, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। अब उनकी सीट पर कुसुम देवी को बीजेपी ने मैदान में उतारा है।

उद्धव ठाकरे खेमे को मिलेगा नया चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम, ECI को दिए ये 3 विकल्पउद्धव ठाकरे खेमे को मिलेगा नया चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम, ECI को दिए ये 3 विकल्प

मोकामा सीट का समीकरण
आपको बता दें कि मोकामा सीट से आरजेडी उम्मीदवार अनंत सिंह जीते थे, लेकिन अवैध हथियार रखने के मामले में कोर्ट ने उन्हें सजा सुना दी। इस वजह से उनकी विधायकी भी खत्म हो गई, इसलिए मोकामा सीट पर उपचुनाव करवाना पड़ रहा। इसके अलावा ओडिशा की धामनगर सीट से विष्णु चरण सेठी बीजेपी विधायक थे। किडनी की बीमारी की वजह से उनका भी निधन सितंबर में हो गया था। उनकी जगह अब सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना मैदान में हैं।

English summary
BJP candidates list Assembly by-election Bihar Odisha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X