क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-चीन तनाव के बीच लेह पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख नरवणे, LAC पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) भारत-चीन के बीच पिछले कई महीनों से तनाव जारी है। इस बीच भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे (MM naravane) ने चुशुल सेक्टर में रेजांग ला के पास इंडियन आर्मी द्वारा कब्जाए रेचिन ला का दौरा किया। बता दें कि एमएम नरवणे 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' की एकदिवसीय यात्रा पर लेह पहुंचे हैं। भारतीय सेना द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सेना प्रमुख ने बुधवार को चीन की सीमा से सटे कई इलाकों का दौरा किया।

Army chief Naravane visited Leh amidst Indo-China tensions on LAC

सेना ने बताया कि भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवने ने रेचिन ला में सीमा पर तैनात अग्रिम पंक्ति पर सैनिकों के निवास स्थान की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने एलएसी के साथ सैनिकों को सहज बनाने के लिए भारतीय सेना द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। मिली जानकारी के मुताबिक जनरल एमएम नरवने ने बेस तारा का दौरा किया और स्थानीय कमांडरों और सैनिकों के साथ बातचीत की। उन्होंने भारतीय सैनिकों के जवानों के उच्च मनोबल और तत्परता की स्थिति की सराहना की।

भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच बुधवार को एलएसी पर अग्रिम पंक्ति में तैनात भारतीय सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान, सेना प्रमुख ने सभी रैंकों को एक ही जोश और उत्साह के साथ काम करना जारी रखने का आह्वान किया। जनरल नरवाना ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिठाई और केक बांटे। बता दें कि हाल ही में एलएसी पर तनाव को लेकर भारत की बड़ी कुटनीतिक जीत हुई है। दरअसल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सीमा पर तनाव बढ़ाने वाले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के शक्तिशाली पश्चिमी थिएटर कमांडर जनरल झाओ जोग्की को पद से हटा दिया है। चीनी राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद माना जा रहा है की आने वाले दिनों में दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी कम हो सकती है।

यह भी पढ़ें: गजब: सेना के जवानों के लिए जल्दी पहुंचानी थी ट्रेन, रेलवे ने फूल स्पीड में दौड़ा दी राजधानी एक्सप्रेस

Comments
English summary
Army chief Naravane visited Leh amidst Indo-China tensions on LAC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X