क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अन्ना हजारे बोले अब मेरे आंदोलन से नहीं पैदा होगा दूसरा केजरीवाल

Anna hazare bole- ab mere andolan se nahin paida hoga doosra kejriwal

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बार फिर दो टूक कहा है कि उनके आंदोलन से अब कोई दूसरा अरविंद केजरीवाल नहीं पैदा होगा। उनके अगले आंदोलन से जुड़े एक सवाल जिसमें पूछा गया कि केजरीवाल जैसे नेता फिर से उनके आंदोलन से निकलेंगे या नहीं। इस पर अन्ना ने कहा कि- 'नहीं, यह फिर कभी नहीं होगा, मैं सुनिश्चित करुंगा। उस वक्त मैं बहुत सतर्क नहीं था, लेकिन अब इसमें शामिल होने से पहले व्यक्ति को शपथ पत्र देना होगा कि वो किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होगा या चुनाव नहीं लड़ेगा।' गौरतलब है कि साल 2011 में अन्ना आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में कदम रखने के बाद आम आदमी पार्टी का गठन किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद तक का सफर किया। इस आंदोलन के बाद से ही अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे के रास्ते अलग हो गए थे।

अन्ना ने कहा था कि...

अन्ना ने कहा था कि...

बीते साल 13 दिसंबर को भी अन्ना ने कहा था कि - ' वह अगले साल 23 मार्च को दिल्ली में विशाल रैली का आयोजन करेंगे, इस रैली में उन्होंने बड़ी संख्या में किसानों को आने का आग्रह किया है।' अन्ना हजारे ने यह बात आगरा में शहीद स्मारक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। 80 वर्षीय अन्ना ने कहा था कि 'जिस तरह से पूर्व की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल बिल को पास करने में विफल रही, उसी तरह से मोदी सरकार भी जन लोकपाल को पास करने में विफल रही, उसने इस बिल को पूरी तरह से बदल दिया। दोनों कांग्रेस और भाजपा जनलोकपाल को नहीं पास होने देने के लिए जिम्मेदार हैं।'

उम्मीद जताई थी कि...

उम्मीद जताई थी कि...

अन्ना ने 13 दिंसबर को उम्मीद जताई थी कि इस बार उनके आंदोलन से कोई अरविंद केजरीवाल नहीं बनेगा। समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनके आंदोलन से किसी को अरविंद केजरीवाल नहीं बनने देंगे।

वीके शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद...

वीके शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद...

बीते ही साल अप्रैल में वीके शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद अन्ना ने कहा था कि उन्हें काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा था कि सत्ता की ताकत पाने के लिए केजरीवाल ने सभी नियमों को ताक पर रख दिया है। कानून और संविधान का पालन न करने पर केजरीवाल की निंदा करते हुए अन्ना हजारे ने कहा था कि वह कभी भी केजरीवाल का समर्थन नहीं करेंगे।

मेरी उम्मीदों पर पानी फेरा

मेरी उम्मीदों पर पानी फेरा

उन्होंने कहा था कि , 'उसने (केजरीवाल) जो भी किया उसका मैं कभी समर्थन नहीं करूंगा। उसने मेरी उम्मीदों पर पानी फेरा है।' शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार की ओर से की गई आर्थिक गड़बड़ियां और कानूनों के उल्लंघन का जिक्र है।

Comments
English summary
Anna Hazare comments on if a leader like Kejriwal will come out of his movement again
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X