क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन के बीच किसानों की मदद के लिए आनंद महिंद्रा को मिला ये सुझाव, तुरंत बदल गई कैंटीन की तस्वीर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प और प्रेरणादायक पोस्ट साझा करने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसे सुझाव पर तुरंत प्रतिक्रिया दी, जिससे कि केले की खेती करने वाले किसानों को इस संकट के समय में मदद की जा सके। दरअसल आनंद महिंद्रा को एक पत्रकार ने सुझाव दिया कि आप अपनी कैंटीन में प्लेट की जगह केले के पत्ते का इस्तेमाल करिए, जिससे ना सिर्फ पर्यावरण को बेहतर करने में मदद मिलेगी, बल्कि केले के किसानों की भी इससे मदद होगी।

सुझाव के लिए कहा शुक्रिया

सुझाव के लिए कहा शुक्रिया

इस सुझाव पर आनंद महिंद्रा ने तुरंत अमल करने का फैसला लिया और उन्होंने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की। आनंद महिंद्रा को रिटायर्ड जर्नलिस्ट पद्म रामनाथ ने सुझाव दिया कि वह अपनी कैटीन में केले के पत्ते का इस्तेमाल करें। इसके लिए उन्होंने एक मेल किया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि प्लेट की जगह पर केले के पत्ते का इस्तेमाल किया जाए, जिससे केले की खेती करने वालों को काफी मदद मिलेगी। देश में 21 दिन का लॉकडाउन है, लिहाजा इन किसानों को काफी मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में केले के पत्ते का इस्तेमाल करने से उन्हें भी काफी मदद मिलेगी।

तुरंत सुझाव पर किया अमल

इस सुझाव पर तुरंत अमल करने के लिए आनंद महिंद्रा ने निर्देश दिए, जिसके बाद उनकी फैक्ट्री में केले के पत्ते पर लोगों को खाना परोसा जा रहा है। आनंद महिंद्रा के ट्वीट को 62 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि हजारों लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तारीफ की है। जिस तरह से आनंद महिंद्रा ने किसानों की मदद के लिए यह कदम उठाया उसकी वजह से उनकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जिसकी वजह से तमाम किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बढ़ सकता है लॉकडाउन

बढ़ सकता है लॉकडाउन

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी संभावनाएं हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मंगलवार को देश को संबोधित कर सकते हैं, जिसमें लॉकडाउन को लेकर कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है। बता दें कि कल यानी 11 अप्रैल को पीएम मोदी देश के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन पर चर्चा करने वाले हैं। पीएम मोदी के ऐलान से पहले ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा कर 30 अप्रैल, 2020 तक कर दिया है। सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील की है। सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के अलावा कई और राज्य हैं जो लॉकडाउन को बढाने के पक्ष में हैं, हालांकि इस पर अंतिम फैसला शनिवार को होने वाली बैठक में लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Lockdown: सलमान खान ने कब्रिस्तान की तस्वीर शेयर करके क्यों कहा-Thank You?इसे भी पढ़ें- Lockdown: सलमान खान ने कब्रिस्तान की तस्वीर शेयर करके क्यों कहा-Thank You?

Comments
English summary
Anand Mahindra gets suggestion to help farmer amid lockdown here is how he transformed his canteens.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X