क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विवाद के बीच केरल कांग्रेस आज PM मोदी पर बनी BBC सीरीज़ की करेगी स्क्रीनिंग

पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की सीरीज की स्क्रीनिंग आज केरल कांग्रेस करेगी। इसके लिए पार्टी की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

Google Oneindia News

bbc documentry

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) गुरुवार को शाम 5 बजे तिरुवनंतपुरम के शांघुमुगम समुद्र तट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की मेजबानी करेगी। KPCC ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री को देखने के लिए प्रोग्राम को समुद्र तट पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

दो भाग वाली बीबीसी श्रृंखला "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" पिछले सप्ताह रिलीज हुई है। डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है। केंद्र सरकार की तरफ से इस डॉक्यूमेंट्री को भारत में प्रसारित करने पर रोक लगाई गई है। डॉक्यूमेंट्री में 2002 के गुजरात दंगे को दिखाया गया है। साथ ही मोदी सरकार की विभिन्न नीतियों को भी दिखाया गया है।

यही वजह है कि केंद्र सरकार इस वीडियो को लेकर विरोध जता रही है। केंद्र सरकार की तरफ से इस वीडियो प्रचार का माध्यम बताया गया है। सूत्रों ने कहा कि इसके जारी होने के तुरंत बाद केंद्र ने कई YouTube वीडियो और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के लिंक साझा करने वाले ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे।

Recommended Video

BBC Documentary on Modi: JNU के बाद अब जामिया में डॉक्यूमेंट्री पर हंगामा। वनइंडिया हिंदी #Shorts

हालांकि यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के सरकार के कदम की विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की। विपक्षी दलों की तरफ से इस तरह के कृत्य को विरोध का माध्यम बताया गया। वहीं, राहुल गांधी ने भी बीबीसी की वीडियो को बैन करने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि आवाज दबाने और दमनकारी नीति अपनाने से सच्चाई बाहर आने से नहीं रुकेगी।

इधर, भारत भर के कई विश्वविद्यालयों में छात्र, जिनमें हैदराबाद विश्वविद्यालय, जेएनयू और दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया, पंजाब विश्वविद्यालय आदि शामिल हैं, ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। स्क्रीनिंग के कारण जेएनयू और जामिया में हंगामा भी हुआ। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संभाल लिया। वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी डॉक्यूमेंट्री पर विरोध जाताया था।

ये भी पढ़ें- BBC and India: बीबीसी के भारत-विरोधी कार्यक्रमों पर इंदिरा और राजीव गांधी भी हुए थे नाराज

English summary
Amid controversy Kerala Congress to screen BBC series on PM Modi today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X