क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'उस फोन में मेरी मां से जुड़ी यादें हैं, प्लीज लौटा दें', सोशल मीडिया पर वायरल हुई मासूम की चिट्ठी

'उस मोबाइल में मेरी मां से जुड़ी यादें हैं, प्लीज लौटा दीजिए...', सोशल मीडिया पर वायरल हुई मासूम की चिट्ठी

Google Oneindia News

बेंगलुरू, 24 मई: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में ना जाने कितने लोगों से उनके अपनों को छीन लिया है। किसी के सिर से उसके पिता का साया उठ गया... किसी मां की गोद सूनी हो गई, तो किसी का अजीज दोस्त इस कोरोना ने छीन लिया। हालात इस कदर मायूसी भरे हैं कि किसी अपने का फोन आने पर भी मन कई तरह की आशंकाओं और डर से भर जाता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक 9 साल की बच्ची का खुला खत वायरल हो रहा है। बच्ची की कहानी कुछ ऐसी है कि सुनकर शायद आपकी आंखें भी नम हो जाएं।

क्या है ये पूरा मामला

क्या है ये पूरा मामला

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मामला कर्नाटक के कोडागु जिले का है, जहां 9 साल की बच्ची ऋतिकशा ने सोशल मीडिया के जरिए एक खुला खत लिखकर अपनी मां का मोबाइल फोन खोजने की अपील की है। दरअसल ऋतिकशा का पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था और मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते 16 मई को ऋतिकशा की मां का कोरोना वायरस से निधन हो गया और अस्पताल में किसी ने उनका मोबाइल फोन गायब कर दिया।

बच्ची ने अपनी चिट्टी में क्या लिखा

बच्ची ने अपनी चिट्टी में क्या लिखा

कोडागु के कुशलनगर में रहने वाली ऋतिकशा ने जिले के डीसीपी, स्थानीय विधायक और अस्पताल के स्टाफ के नाम लिखे अपने खत में कहा है, 'बीते दिनों मेरे पिता, मेरी मां और मैं खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकेरी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। मैं और मेरे पिता होम क्वारंटाइन में थे, इसलिए उस वक्त घर से कहीं बाहर नहीं जा सकते थे। मेरे पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं और इस वक्त पड़ोसियों की
मदद से हमारा गुजारा चल रहा है।'

'उस मोबाइल में मेरी मां से जुड़ी कई यादे हैं'

'उस मोबाइल में मेरी मां से जुड़ी कई यादे हैं'

ऋतिकशा ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, '16 मई को मेरी मां का निधन हो गया और वो हमें छोड़कर चली गईं। इस दौरान मेरी मां के पास जो मोबाइल फोन था, वो किसी ने ले लिया। मैंने अपनी मां को खो दिया है और उनके बिना अनाथ हो गई हूं। उस मोबाइल फोन में मेरी मां से जुड़ी कई यादे हैं। मैं विनती करती हूं कि जिस किसी के भी पास वो मोबाइल है, या उसे मिला है, प्लीज वो फोन मुझे लौटा दें।'

'ना वो फोन मिल रहा है और ना नया लेना संभव है'

'ना वो फोन मिल रहा है और ना नया लेना संभव है'

वहीं, ऋतिकशा के पिता नवीन कुमार ने बताया, 'मेरी पत्नी टीके प्रभा के निधन के बाद अस्पताल ने उनकी सभी चीजों को हमें लौटा दिया, लेकिन उनका मोबाइल फोन हमें नहीं मिला। हमने उस मोबाइल पर कई बार फोन करने की भी कोशिश की, लेकिन वो स्विच ऑफ है। मेरी बच्ची उस फोन को वापस पाना चाहती है, क्योंकि उसने हमारे परिवार की बहुत सारी यादों को फोटो और वीडियो के रूप में उस मोबाइल में संजो रखा है। अपनी मां के फोन के जरिए ही वो स्कूल की ऑनलाइन क्लास में शामिल होती थी। मैं भी बहुत मजबूर हूं, क्योंकि ना वो फोन मिल रहा है और ना ही मैं अभी नया मोबाइल खरीद पाने की स्थिति में हूं।'

मोबाइल की तलाश में जुटी कर्नाटक पुलिस

मोबाइल की तलाश में जुटी कर्नाटक पुलिस

ऋतिकशा की चिट्ठी पर रविवार को कर्नाटक पुलिस ने भी संज्ञान लिया और बताया कि उनकी टीम उस बच्ची की मां का फोन तलाशने में जुट गई है। कर्नाटक के डीजी और आईजीपी प्रवीण सूद ने ऋतिकशा की चिट्ठी से जुड़े एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, 'हमारी टीम काम पर लग गई है और उस मोबाइल को तलाशने की हम पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन, बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो फोन के बारे में दावा कर रहे हैं, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों भड़के महाभारत के 'भीष्म', कहा- '7 दिन से जुबान बंद रखी, लेकिन अब पर्दाफाश करूंगा'ये भी पढ़ें- आखिर क्यों भड़के महाभारत के 'भीष्म', कहा- '7 दिन से जुबान बंद रखी, लेकिन अब पर्दाफाश करूंगा'

अस्पताल के अधिकारियों से बात कर रही पुलिस

अस्पताल के अधिकारियों से बात कर रही पुलिस

इसी दौरान कोडागु पुलिस ने भी कन्फर्म किया कि वो लोग फोन को तलाशने के लिए अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। कुशलनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें एहसास है कि वो फोन उस बच्ची के लिए जरूरी है। बच्ची की शिकायत के बाद एक केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उस मोबाइल को ट्रेस करने के लिए हम अपने पास मौजूद सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है।'

Comments
English summary
After Lost Her Mother, Girl Makes Emotional Appeal To Return Mobile.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X