क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 अगस्त के बाद इस साल 26 जनवरी को केरल में RSS प्रमुख मोहन भागवत करेंगे ध्वजारोहण

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीते साल 15 अगस्त को केरल में राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने पर विवाद के बाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, इस 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन वाम शासित राज्य में फिर तिरंगा फहराने के लिए तैयार हैं। स्वयंसेवकों ने कहा कि वे पलक्कड़ के बाहरी इलाके में स्थित एक स्कूल में 26 जनवरी को ध्वज फहराएंगे। भागवत, केरल में RSS के तीन दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए, 26 जनवरी से पलक्कड़ शहर के पास एक स्कूल में मौजूद रहेंगे। एक वरिष्ठ संघ के अधिकारी ने कहा कि सरसंघचालक (आरएसएस प्रमुख) जहां भी रहते हैं वहां हमेशा स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं, 26 जनवरी को केरल में रहेंगे और इस दौरान वहां ध्वज फहराएंगे।

RSS के स्कूल में होगा कार्यक्रम

RSS के स्कूल में होगा कार्यक्रम

संघ के अधिकारी ने कहा कि जिस स्कूल में आरएसएस के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वह संगठन के भारतीया विद्या निकेतन का है। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार आरएसएस के राज्य समन्वयक के के बलराम ने को बताया, '26 जनवरी की सुबह एक कार्यक्रम होगा जहां गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा, और सरसंघचालक राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।'

सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं

सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं

बलराम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह एक संघ विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है, ना कि एक सरकारी संस्थान में।

बीते साल 15 अगस्त को किया था ध्वजारोहण

बीते साल 15 अगस्त को किया था ध्वजारोहण

भागवत ने पिछले साल 15 अगस्त को पलक्कड़ जिले के सरकारी अनुदानित विद्यालय में तिरंगा फहराया था, जिसमें जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन किया गया था। राज्य सरकार ने स्कूल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।

आरएसएस की केरल में काफी उपस्थिति

आरएसएस की केरल में काफी उपस्थिति

आरएसएस की केरल में काफी उपस्थिति है, जहां भाजपा रास्ता बनाने की कोशिश कर रही है। पिछले साल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हिंसा का विरोध करने के लिए केरल में एक जन यात्रा की थी। राज्य सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीत राजनीतिक हिंसा की घटनाएं यहां आए दिन होती रहती हैं।

English summary
After Aug 15 spat, mohan Bhagwat to hoist flag in Kerala on Jan 26 republic day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X