क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी के 17000 करोड़ वाले ड्रीम प्रोजेक्ट में अडानी ग्रुप का अहम रोल, मिली ये जिम्मेदारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 जुलाई। उत्तर प्रदेश में केंद्र प्रदेश सरकार सड़कों का जाल बिछाने में तेजी से काम कर रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद अब यूपी में 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के एक बड़े हिस्से की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप को मिली है।

Representational Image

यूपी के जिले बदायूं से प्रयागराज तक 464 किलोमीटर की दूरी में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण अदाणी ग्रुप करेगा। अडानी ग्रुप की ओर से इस बात की जानकारी स्वयं दी गई है। ग्रुप की ओर से कहा गया है कि बदायूं से हरदोई तक 151.7 किमी, हरदोई से उन्नाव तक 155.7 किमी और उन्नाव से प्रयागराज तक 157 किमी का निर्माण कराने का जिम्मा अदानी समूह को मिली है।

गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा होगा। इसके निर्माण के लिए तीन कंपनी ने बोली लगाई थी। पहले चरण में मेरठ से अमरोहा तक का एक्सप्रेस वे का निर्माण होना है। जिसकी जिम्मेदारी आइआरबी कंपनी को दी गई है। जबकि अमरोहा से प्रयागराज तक तीन चरणों का कार्य होना है। इन तीनों चरणों को कार्य को अडानी समूह कराएगा।

ये भी पढ़ें: 'जहां ज्यादा सम्मान मिले, वहां चले जाइए', शिवपाल और राजभर की 'बगावत' पर अखिलेश का जवाब

उत्तर प्रदेश में सड़कों के निर्माण की दिशा में केंद्र सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है। हाल ही में पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्प्रेसवे का लोकार्पण किया था। हालांकि पहली बरसात के बाद इसमें कुछ जगह पर आई दरारों को लेकिर सवाल खड़े किए गए। वहीं सरकार अपने प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स पर अब तेजी से कार्य कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में प्रस्तावित बड़े प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार का जोर शायद इसलिए भी है क्योंकि लोकसभा चुनाव अब नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश को देश के हर कोने से जोड़ने के लिए रामायण सर्किट जैसी रेल, रोड और हवाई कनेक्टिविटी पर भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार फोकस कर रही है।

English summary
Adani Group's important role in UP's 17000 crore dream project
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X