हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: सीट नंबर 15 नगरोटा बगवां (अनारक्षित) विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानिये

Google Oneindia News

शिमला। नगरोटा बगवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सीट नंबर 15 है। कांगड़ा जिला में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है। 2012 में इस क्षेत्र में कुल 74,574 मतदाता थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में जी एस बाली इस क्षेत्र के विधायक चुने गए। नगरोटा बगवां हिमाचल का एक खास चुनाव क्षेत्र है,जिस पर हर किसी की नजर रहती है। कांग्रेस नेता जीएस बाली ब्राहम्ण होते हुये भी इस ओबीसी बहुल सीट पर लगातार चुनाव जीत कर राजनिति में जातीय समीकरणों को झुठलाते रहे हैं। बाली हालांकि साथ लगते कांगड़ा चुनाव क्षेत्र के रहने वाले हैं। लेकिन इसके बावजूद बाली 1998 से नगरोटा बगवां के विधायक चुने जाते रहे हैं।

nagrota bagwan

यहां 48 प्रतिशत ओबीसी मतदाता हैं

यहां 48 प्रतिशत ओबीसी मतदाता हैं

अक्सर हर चुनाव में नगरोटा में धरती पुत्र की मांग तो उठती रही है। लेकिन आज तक उनके विकल्प के तौर पर नगरोटा बगवां में कोई नेता उभर नहीं पाया है। यही वजह है कि बाली का तिलस्म टूट नहीं पाया है। निसंदेह बाली के नेतृत्व में नगरोटा बगवां ने विकास के नये आयाम छुये हैं। एक ओर प्रसिद्ध चामुंडा मंदिर तो दूसरी ओर पालमपुर व बड़ोह तक का इलाका इस चुनाव क्षेत्र में आता है। नगरोटा बगवां शहर को छोड़ दें तो सारा इलाका ग्रामीण ही है।

इस चुनाव क्षेत्र में करीब 48 प्रतिशत ओबीसी मतदाता हैं। व बीस प्रतिशत राजपूत और 17 प्रतिशत ब्राहम्ण मतदाता हैं। जबकि 15 प्रतिशत अन्य जातियां हैं। लेकिन इन जातिये समीकरणों को झुठलाते हुये बाली आज भी इलाके के ओबीसी समुदाय के दिलों पर राज करते हैं। बाली इन दिनों भाजपा के संग अपनी दोस्ती बढ़ाने में लगे हैं। यह आम चरचा है कि बाली कभी भी अपना पाला बदल लेंगे। इसके चलते सीएम को भी पिछले दिनों मजबूरन कहना पड़ा कि बाली जहां भी जाना चाहें ,चले जायें।

नगरोटा बगवां विधानसभा चुनाव क्षेत्र से अभी तक चुने गये विधायक

नगरोटा बगवां विधानसभा चुनाव क्षेत्र से अभी तक चुने गये विधायक

वर्ष चुने गये विधायक पार्टी संबद्धता
2012 जी एस बाली कांग्रेस
2007 जी एस बाली कांग्रेस
2003 जी एस बाली कांग्रेस
1998 जी एस बाली कांग्रेस
1993 हरदयाल चौधरी निर्दलीय
1990 राम चंद भाटिया भाजपा
1985 राम चंद भाजपा
1982 राम चंद भाजपा
1977 हरदयाल कांग्रेस

कांग्रेसी होते हुये भी बाली की भाजपा है मुरीद

कांग्रेसी होते हुये भी बाली की भाजपा है मुरीद

नगरोटा बगवां के विधायक जीएस बाली की बात ही निराली है। कांग्रेसी होते हुये भी इस बार भाजपा अपनी सूचि में टिकट पाने वालों में शुमार कर रही है। यही नहीं अपनी जाति के मतदाता भी नहीं फिर भी चुनाव में जीत दरज करने का हुनर बाली को ही आता है। जिस पर बड़े बड़े उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं। 63 वर्षीय बाली का एक पुत्र है। उन्होंने मेकेनिकल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा किया है। बाली कांग्रेस में सेवा दल से होकर आये। व पहली बार 1998 में विधानसभा सदस्य के तौर पर चुने गये। उसके बाद 2003 व 2007 में चुनाव जीता। 2003 से 2007 के बीच परिवहन मंत्री रहे। 2012 में चौथी बार नगरोटा से चुने गये व परिवहन मंत्री बने। बाली को इस बार कांग्रेस में वीरभद्र सिंह के विकल्प के तौर पर सीएम पद का दावेदार भी माना जा रहा है। खुद बाली भी अपनी इस महत्वाकांक्षा को जाहिर करते आये हैं। आजकल दोनों नेताओं में रिशतों में तनाव साफ देखा जा सकता है।

Comments
English summary
himachal pradesh election 2017 know about nagrota bagwan assembly seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X