हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल पुलिस के आईजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

सीबीआई ने रिमांड पर लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से नई दिल्ली में कड़ी पूछताछ की। अब इन्हीं से ही कोटखाई रेप मर्डर केस की असलियत जानने के लिए सुराग ढूंढा जा रहा है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। कोटखाई गैंगरेप मर्डर केस में आरोपी सूरज की पुलिस हिरासत में मौत पर सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए हिमाचल पुलिस के आईजी जहूर जैदी समेत सभी पुलिसकर्मी सरकार ने सस्पेंड कर दिए हैं। लॉकअप में 48 घंटे से ज्यादा समय तक रहने पर इन पर कार्रवाई हुई है। अब दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई शुरू होगी। सस्पेंशन वाले केसों में ये जांच जरूरी होती है। अधिकारियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की औपचारिकताएं गृह विभाग और नॉन गेजेटेड कर्मचारियों के मामले में एसपी शिमला पूरी करेगी। नियमों के तहत 48 घंटे से ज्यादा पुलिस कस्टडी में रहने पर अधिकारियों, कर्मियों को डीम्ड सस्पेंड माना जाता है।

Himachal Police: IG Zahoor Zaidi, including eight policemen suspended in Kotkhai case

लिहाजा आठ पुलिस वालों के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तारी की सूचना प्रदेश सरकार को दे दी है। ये सूचना गृह विभाग के पास बुधवार को पहुंच गई थी। इसके आधार पर सरकार आईजी और डीएसपी को सस्पेंड करने के औपचारिक आदेश जारी करेगी लेकिन ये सस्पेंड गुरुवार से ही माने जाएंगे। गृह विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तारी के तीसरे दिन गुरुवार को सीबीआई ने रिमांड पर लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से नई दिल्ली में कड़ी पूछताछ की। अब इन्हीं से ही कोटखाई रेप मर्डर केस की असलियत जानने के लिए सुराग ढूंढा जा रहा है। इस मामले में तीन पुलिस कर्मचारी पहले से ही सस्पेंड चल रहे हैं।
Himachal Police: IG Zahoor Zaidi, including eight policemen suspended in Kotkhai case

सीबीआई का दावा है कि सूरज हत्याकांड को पुलिसकर्मियों ने ही अंजाम दिया। जांच को बनाई पुलिस एसआईटी के प्रमुख आईजी जैदी ने ना केवल सच्चाई को छिपाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि हत्या का इलजाम हवालात में बंद आरोपी राजू पर थोप दिया। गिरफ्तार किए गए सभी पुलिस वालों को चार सितंबर तक रिमांड पर लिया है। डीजीपी सोमेश गोयल ने कहा कि आईजी और डीएसपी की सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी के बाद इसकी सूचना गृह विभाग को दे दी गई थी। डीम्ड सस्पेंशन के बाद गृह विभाग से की गई कार्रवाई की प्रति मिलने के बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं। थाने में तैनात गिरफ्तार पुलिसकर्मियों का सस्पेंशन एसपी शिमला को करना है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि दोनों स्तरों पर इससे संबंधित कार्रवाई कर दी गई हो।
Himachal Police: IG Zahoor Zaidi, including eight policemen suspended in Kotkhai case

इस बीच सीबीआई ने एसआईटी में शामिल रहे एडीशनल एसपी भजन देव नेगी और डीएसपी रत्न नेगी को सीबीआई ने दिल्ली तलब किया है। सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारी दिल्ली पहुंच गए हैं। सीबीआई हैडक्वार्टर में उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। इससे पहले मनोज जोशी सहित कोटखाई थाने के एक एएसआई से भी सीबीआई ने दिल्ली में पूछताछ की थी। इसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया गया था। भजनदेव नेगी वैसे ही रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन पर चल रहे हैं। जबकि रतन चंद शिमला के डीएसपी ट्रैफिक के पद पर कार्यरत हैं। इनसे कोटखाई केस के बारे में पूछताछ हो रही है। डीएसपी के पास सीडीआर डिटेल थी जबकि एएसपी कोटखाई केस में जांच कर रहे थे। हवालात में सूरज की हत्या के बाद जिस दिन थाना फूंका गया उस दिन भी वो वहीं पर तैनात थे।

मुंशी भी बुलाया दिल्ली, गिरफ्तारी की संभावना

कोटखाई थाने के निलंबित मुंशी मुकेश को भी सीबीआई ने दिल्ली बुलाया है। उससे भी पूछताछ होगी। जांच एजेंसी पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी कर सकती है जिस रात सूरज की थाने में मौत हुई, उस वक्त इस कर्मी की ड्यूटी थी। हवालात की चाबी उसी के पास थी। उसे वहां से बाहर किसके कहने से लाया गया, ये बात उसे मालूम थी लेकिन उसने भी पुलिस अधिकारियों के साथ ही सच को छिपाया।

Himachal Police: IG Zahoor Zaidi, including eight policemen suspended in Kotkhai case

कौन हैं आईजी जैदी

जहूर हैदर जैदी हिमाचल प्रदेश काडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से जौनपुर के बड़ा गांव, शाहगंज के रहने वाले जैदी ने राजस्थान के अजमेर और यूपी के लखनऊ में अपनी पढ़ाई पूरी की। वो 2006 से 2009 तक प्रतिनियुक्ति पर लखनऊ में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। लगभग सवा तीन साल लखनऊ में रहने के बाद वो इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास में काउंसलर के पद पर तैनात रहे। कोटखाई मामले की छानबीन पर सवाल उठने के बाद शिमला पुलिस से ये केस वापस जांच की जिम्मेदारी विशेष जांच टीम (एसआईटी) को दी गई। इस एसआईटी के प्रमुख जहूर हैदर जैदी बनाए गए। जैदी हिमाचल पुलिस की दक्षिणी जोन शिमला में आईजी थे। यानी उनके पास शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के पुलिस अधीक्षकों की निगरानी भी थी। इस मामले की पुलिसिया छानबीन पर उठे बवाल के बाद आईजी जैदी का दक्षिणी रेंज शिमला से पुलिस मुख्यालय के लिए तबादला कर दिया गया है।

<strong>Read more: इलाज किया नहीं और मौत के बाद दी एंबुलेंस, मां ने कहा कोई जरूरत नहीं...</strong>Read more: इलाज किया नहीं और मौत के बाद दी एंबुलेंस, मां ने कहा कोई जरूरत नहीं...

Comments
English summary
Himachal Police: IG Zahoor Zaidi, including eight policemen suspended in Kotkhai case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X