पंजाब का युवक हरियाणा में सवा किलो अफीम के साथ पकड़ा गया, ऐसे हुआ अंतरराज्यीय नशा तस्करी का खुलासा
फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में एक शख्स सवा किलो अफीम के साथ पकड़ा गया। उसकी पहचान पंजाब के संगरूर जिला निवासी जगतार सिंह के तौर पर हुई। अपराध जांच एजेंसी (CIA) व पुलिस की शुरूआती पूछताछ में उसने कहा- मैं लालच में ऐसा काम करने लगा। उसके बारे में डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पकड़ी गई अफीम की कीमत लाखों में बताई गई है। पता चला है कि, आरोपी सिर्फ 8वीं तक पढ़ा है। वो वैसे तो खेती करता है, लेकिन ज्यादा पैसे कमाने क लालच में नशे की चीजें बेचने का काम किया। उसने इसका माल खरीदकर लाने और बेचने के ठिकानों के बारे में भी बहुत कुछ बताया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जगतार सिंह की उम्र 40 साल है।
जगतार सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह पंजाब में संगरूर जिले के गांव बलरां है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करके पुलिस ने आगे की पूछताछ शुरू की, तो उसने बड़ा खुलासा किया।
गेहूं के साथ अफीम की खेती, तरीका देखकर पुलिस भी चौंक गई