पंचकुला नगर निगम चुनाव से गदगद खट्टर सरकार, कई डेवलपमेंट टैक्स को कम करने का किया ऐलान
चंडीगढ़। Developmental taxes reduce in Panchkula हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकुला के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। सीएम ने पंचकुला के कई विकास शुल्क और टैक्सों में कटौती करने की घोषणा की है। यहां टैक्स अब मोहाली के बराबर लाया गया है। रविवार को इस बारे में बताते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि पंचकुला के संपूर्ण विकास पर निगरानी रखने के लिए एक सहयोग कमिटी का गठन किया गया है।

सम्मान समारोह में की घोषणा
हरियाणा सीएम ने यह घोषणा हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों में जीते हुए उम्मीदवारों के सम्मान समारोह में की है। इस दौरान उन्होंने महापौर कुभूषण गोयल और अन्य भाजपा पार्षदों को सम्मानित किया। समारोह में खट्टर ने कहा, 'हमने राज्य के तीन में से दो निगम चुनावों में जीत हासिल की है, जिसमें 36 भाजपा पार्षदों ने अपनी सीट जीती है।'
सीएम खट्टर खुद रखेंगे पंचकुला के विकास कार्यों पर नजर
पंचकुला के विकास पर बोलते हुए खट्टर ने कहा,'पंचकूला के लिए, हमने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता और अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का गठन किया है। इस पर व्यक्तिगत रूप से मेरी भी नज़र रहेगी, ताकि पंचकूला में ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके। हमने यहां मोहाली और ज़ीरकपुर जीतना ही विकास कर और शुल्क लगाने का फैसला किया है।'
पशुओं के लिए बाड़ा का उद्धाटन
इस दौरान यह भी कहा गया कि विकास कर और भूमि उपयोग के परिवर्तन, भूमि शुल्क का पंजीकरण और राजस्व संबंधी अन्य शुल्कों में 50% की कमी लाई जाएगी। इसके साथ ही 14.जनवरी को पंचकूला के पहले कुत्ते और अन्य मवेशियों के बाड़ा का उद्घाटन किया जाएगा। यह बाड़ा 4.5 एकड़ में फैला है और इसमें 1,000 कुत्तों को रखने की क्षमता है। इसमें 850 आवारा और 150 पालतू कुत्ते होंगे। वहीं, मवेशी बाड़ा चार एकड़ भूमि में फैला होगा और इसमें 1,000 मवेशी रखे जा सकते हैं।