हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM बोले- हरियाणा में कोरोना से निपटने के इंतजाम पूरे, लेकिन ब्लैक फंगस के इंजेक्शन नहीं मिल रहे

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि, कोरोना महामारी की तीसरी लहर बेहद चुनौतीपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि, लोगों को तीसरी लहर से बचने के लिए तैयार रहना होगा। इससे निपटने के लिए हम एक एकीकृत कार्यक्रम "संजीवनी परियोजना" शुरू कर रहे हैं। लोग इस पर जोर दें कि, हमें वायरस की चेन को तोड़ना है। मुख्यमंत्री बोले, "ऑनलाइन चिकित्सा-परामर्श के लिए हम 200 छात्रों की सेवा ले रहे हैं। उन्हें डॉक्टर दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने राज्य कोविड हेल्पलाइन नंबर 1075 और 855889311 में एक प्रावधान किया है, जिससे हेल्पलाइन अब कॉल करने वाले पीड़ितों (कोरोना के कारण तनाव झेल रहे लोगों) को एक मनोवैज्ञानिक से जोड़ती है, जो उन्हें जरूरत के अनुसार सलाह देता है।

5,000 गांवों में भेजी जा चुकीं टीमें

5,000 गांवों में भेजी जा चुकीं टीमें

कोरोना से संक्रमित हो रहे लोगों का पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने 8,000 टीमें तैयार की हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा है कि, "संक्रमण धीरे-धीरे प्रदेश के गांव-कस्बों में फैल रहा है। जब ये महामारी फैलनी शुरू हुई, तब हमें विचार आया था कि नीचे तक घर-घर जाकर लोगों की टेस्टिंग करनी होगी। लिहाजा हमने 8,000 टीमें बनाईं। हमारे 6,500 गांवों में से अब तक 5,000 गांवों में हमारी टीमें पहुंच चुकी हैं। वे जांच करती हैं और फिर मरीजों को उपचार मुहैया कराया जाता है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ​अनिल विज ने 19 मई को बताया था कि, 3,00,000 परिवारों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

हरियाणा में अब 20,000 ऑक्सीजन बेड

हरियाणा में अब 20,000 ऑक्सीजन बेड

प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए व्यवस्थाओं से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज की तारीख में हमारे पास वेंटिलेटर सहित 20,000 ऑक्सीजन बेड हैं जबकि कोविड सेंटर्स में 30,000 बेड हैं।

हरियाणा: CM बोले- 6 हजार कोरोना मरीजों ने घर मंगवाई गैसहरियाणा: CM बोले- 6 हजार कोरोना मरीजों ने घर मंगवाई गैस

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ​ने कहा, "हमारे पास 12,000 के करीब बिना ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं। जिनके अलावा भी 4,274 ऑक्सीजन बेड भी खाली हैं। आईसीयू वाले 691 ऑक्सीजन बेड खाली हैं और 242 वेंटिलेटर खाली हैं।" विज ने कहा, बेहतर व्यवस्थाओं के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले में कमी आ रही है और ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

CM बोले- हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 282 मीट्रिक टन किया गयाCM बोले- हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 282 मीट्रिक टन किया गया

50 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन

50 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन

सरकार ने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि, अब तक हरियाणा में 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। साथ ही सरकार ने की वैक्‍सीनेशन में भी तेजी की है। स्वास्थ्य मंत्री विज का कहना है कि, प्रदेश में अब कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं है। उन्होने कहा था कि, कोरोना वैक्‍सीन मंगाने के लिए हरियाणा सरकार ने ग्‍लोबल टेंडर के लिए प्रक्रिया शुरू की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित कोरोनारोधी दवा '2डीजी' को भी सरकार खरीदेगी। प्रदेश में 18 से ऊपर आयु के लोगों में करीब 1.80 करोड़ लोग हैं।

सरकार की बड़ी घोषणा: हरियाणा में 50 लाख BPL और गरीब परिवारों का होगा 2 लाख रु. का बीमासरकार की बड़ी घोषणा: हरियाणा में 50 लाख BPL और गरीब परिवारों का होगा 2 लाख रु. का बीमा

ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों की किल्लत

ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों की किल्लत

कोरोना से निपटने के की तैयारियों के बीच राज्य सरकार ने "ब्लैक फंगस" रोग के इंजेक्शन न मिलने की बात कही है। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "हमारे यहां 2 दिन पहले ब्लैक फंगस के 400 मरीज थे। इस तरह की बीमारी के इंजेक्शन की मांग रोज बढ़ रही है। इसके इंजेक्शन ​नहीं मिल रहे हैं। मुश्किल से 1200-1400 इंजेक्शन मिले हैं।"

Comments
English summary
Haryana: CM Manohar Lal Khattar On third wave of Covid 19 pandemic, coronavirus testing and black fungus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X