अमित शाह ने असम में कहा- 8वीं के बाद सभी बच्चियों को साइकिल, 2 लाख सरकारी नौकरियां देंगे
गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम के कामरूप में जनसभा करने पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने आमजन से रूबरू करते हुए वादा किया कि, भाजपा के सत्ता में आने पर 8वीं कक्षा के बाद सभी बच्चियों को साइकिल दी जाएगी। शाह ने कहा, "कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटी देंगे। वर्ष 2022 से पहले 2 लाख सरकारी नौकरियां और 8 लाख प्राइवेट नौकरियों का सृजन भी किया जाएगा।"

असम में भी लाएंगे लव जिहाद पर कानून
लव जिहाद पर कानून बनाने का वादा करते हुए शाह आगे बोले कि, हम असम में लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे।' इसके अलावा शाह ने कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं पर कई आरोप लगाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के कामरूप में बोले, "राहुल गांधी का कहना है कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान है। असम की पहचान शंकर देव और माधव देव है, वीर सेनापति लाचित बोरफूकन है। कांग्रेस कितनी भी जोर लगा ले हम बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे।"

'कांग्रेस राज में था घुसपैठियों का कब्जा'
इससे पहले माजुली में अमित शाह ने रैली की थी। जहां उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार में काजीरंगा पर बदरुद्दीन के घुसपैठियों का कब्जा रहता था।" शाह ने कहा, "बीते 5 साल में भाजपा की सरकार में राज्य में विकास हुआ है और आतंकवाद भी खत्म हो गया है। वहीं उससे पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो असम में आतंकी संगठनों और घुसपैठियों की ही बात होती थी।"
असम में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह ने कई रोज पहले भी कांग्रेस और एआईयूडीएफ पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, "विश्व भर के पर्यटक काजीरंगा आ सकते थे लेकिन पहले नहीं आते थे। इसकी वजह ये थी कि पूर्व की सरकार में बदरुद्दीन अजमल के घुसपैठिये कब्जा जमाकर बैठे थे। भाजपा की सरकार में अभियान शुरू हुआ और दो दिन के अंदर सारे घुसपैठिये काजीरंगा से बाहर कर दिए गए। कांग्रेस सबको झगड़ाकर अपनी राजनीति करती है। ये बदरुद्दीन अजमल के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे तो हम घुसपैठ नहीं रोक पाएंगे। मैं राहुल गांधी को पूछना चाहता हूं कि बदरुद्दीन अजमल को गोद में बैठाकर आप असम को घुसपैठिया मुक्त कैसे बनाओगे।''