गुजरात: नर्मदा में गिरी बहन को बचाने कूदा भाई, फिर दोनों को डूबते देख पिता ने भी छलांग लगाई
भुज। गुजरात में भुज जिले के भचाऊ शहर के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आज एक ही परिवार के 3 लोग नर्मदा नहर में डूब गए। जिनमें एक भाई, उसकी बहन और पिता शामिल थे। सूचना मिलने पर गोताखोर उन्हें खोजने में जुटे। कुछ समय बाद पिता की तो लाश मिल गई, लेकिन उसकी दोनों संतानों का पता नहीं चल पाया। बहन और भाई नर्मदा में ही लापता हो गए।

जानकारी के मुताबिक, मृतक करमरिया गांव के रहने वाले थे। बहन और भाई नाबालिग थे। बताया जा रहा है कि, वे नहर में उतरकर पानी पी रहे थे। इसी दौरान बहन का पैर फिसल गया और वह नहर में बहने लगी। उसे देखकर भाई मदद को चिल्लाया। उसने बहन को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। उधर, पिता ने भी उन्हें देखा। बच्चों को बचाने के लिए पिता फौरन नहर में कूद पड़े। नहर की गहराई काफी ज्यादा थी।
पिता बच्चों को बचाने की कोशिश में खुद भी डूब गए। वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने उन्हें देखा तो मदद के लिए दौड़े। हालांकि, पानी के बहाव के बीच कुछ ही देर में तीनों पानी में समा गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम आई। रेस्क्यू टीम की तलाश में पिता की लाश मिली। जबकि, बच्चों का पता नहीं चल सका। रेस्क्यू टीम के सदस्य ने कहा कि, उन्हें खोजा जा रहा है।