'महा' चक्रवात कमजोर पड़ने के बाद यूं बढ़ रहा है आगे, दीव-तलाजा के रास्ते भरूच में बारिश
गांधीनगर। "महा" चक्रवात की गति पहले से धीमी हो गई है। मौसम विभाग ने बताया था कि 7 नवम्बर को चक्रवात गुजरात के समुद्री किनारे पहुंचेगा। यह दीव-तलाजा के रास्ते भरूच जिले तक जाएगा। इन जिलों में "महा" बारिश की संभावना जताई गई। बताया गया कि तट से टकराने से पहले ही 'महा' ने तूफान का स्वरूप खो दिया तो दीव से 40 किमी पहले ही यह तीव्र दबाव में बदल सकता है। जिसके चलते तटीय इलाकों में 65 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती हैं। वहीं, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में महा से नुकसान होने की संभावना नहीं है। इससे अब गुजरात में ही बारिश होगी।

महा से गुजरात के इन जिलों में बारिश की संभावना
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि महा चक्रवात के असर से जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, दीव-अमरेली भावनगर में बारिश होगी। गुरुवार को सूरत, भरुच, बोटाद, पोरबंदर और राजकोट में बारिश का माहौल बन गया। गुरुवार तड़के महा की गति 21 कि.मी. प्रति घंटे की रही होगी। हालांकि, यह पहले से काफी कमजोर पड़ गया है।
तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 30 कंपनियां तैनात
राज्य के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 30 कंपनियां तैनात हैं। कई शहरों में राहत और बचाव केंद्र भी बनाए गए हैं। संभावित तबाही से निपटने के लिए तटरक्षक बल और नौसेना के पोतों को भी तैनात किया गया है।
पढ़ें: अरब सागर में उठे 'महा' तूफान के डर से 12000 नौकाएं लौटीं, 30 NDRF टीमें जुटीं