गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा के एस जयशंकर और जुगल ठाकोर पहुंचे राज्यसभा, क्रॉस वोटिंग से हारी कांग्रेस

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में राज्‍यसभा के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को हरा दिया। भाजपा के दोनों उम्मीदवार, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जुगल ठाकोर जीत गए। सत्‍ताधारी पार्टी को 5 बाहरी विधायकों का समर्थन मिला। इन विधायकों में अल्‍पेश ठाकोर ने भी कांग्रेस पार्टी से क्रॉस वोटिंग की। कांग्रेस के पास 5 वोटों की कमी रह गई और दो में से उसका कोई भी उम्‍मीदवार राज्‍यसभा नहीं जा पाया। बता दें कि, चुनाव आयोग ने राज्‍य में दो अलग-अलग नॉटिफिकेशन के फॉर्मूले को लागू किया था। भाजपा ने उसी को ध्‍यान में रखते हुए तैयारी की।

भाजपा के सामने गुजरात में फिर बेबस हुई कांग्रेस

भाजपा के सामने गुजरात में फिर बेबस हुई कांग्रेस

भाजपा की सेंध के चलते राजनीतिक समीकरण ऐसा बना कि कांग्रेस के पास एक सीट के लिये सदस्यों की संख्या होने के बावजूद, कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी। भाजपा ने अपने समर्थन में कांग्रेस के विधायकों से ही क्रॉस वोटिंग करा ली। दरअसल, एक सच यह भी है कि दोनों मुख्‍य दलों के विधायकों को दो बार मतदान करना पडा था।

अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला ने क्रॉस वोटिंग की

अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला ने क्रॉस वोटिंग की

भाजपा को एनसीपी और बीटीपी विधायकों का समर्थन मिला, जबकि कांग्रेस के बागी अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला ने क्रॉस वोटिंग कर भाजपा को वोट दिया। दोनों विधायकों ने मतदान के तुरंत बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि भाजपा के नेताओं ने उन्हें छह साल चुनाव नहीं लडने के नियम से बचने के लिए कहा था। आज सुबह से ही इन दोनों बागी विधायकों को भाजपा नेताओं ने अपने साथ रखा था और क्रोस वोटिंग करवाया था।

भाजपा के दोनों उम्‍मीदवार राज्‍यसभा गए, कांग्रेस का एक भी नहीं

भाजपा के दोनों उम्‍मीदवार राज्‍यसभा गए, कांग्रेस का एक भी नहीं

कांग्रेस में विधायकों के क्रॉस वोटिंग के डर से गुजरात नेता सभी विधायकों को उत्तर गुजरात में पालनपुर के पास बालाराम रिसोर्ट पर ले गये थे। दो बागी विधायक जो रिसॉर्ट में नहीं गये थे उनके घर पर कांग्रेस ने व्हिप चिपका दिया था, फिर भी इन दोनों विधेयकों ने भाजपा के पक्ष में वोटिंग कर दी। कांग्रेस विधायकों को दोपहर में विधानसभा में लाया गया और सभी विधायकों ने वोटिंग की थी।

सभी विधायकों ने किया मतदान

सभी विधायकों ने किया मतदान

इस उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के सभी विधायकों ने मतदान किया। हालांकि, पांच गैर-भाजपा विधायकों के वोटों से भाजपा को फायदा हुआ है। हालांकि, वडगाम के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों को वोट दिया है।

गुजरात विधानसभा में 182 सीटें, वर्तमान में 173 विधायक

गुजरात विधानसभा में 182 सीटें, वर्तमान में 173 विधायक

गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। मगर, आज दोपहर तक कुल विधायकों की संख्‍या 175 रह गई। राज्‍यसभा के उपचुनाव से ठीक पहले तक 100 सीटें भाजपा के पास थीं, जबिक 71 कांग्रेस के पास। आज राज्‍यसभा के लिए हुई वोटिंग के बाद कांग्रेस के बागी 2 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इस वजह से राज्‍य में विधायकों की कुल संख्‍या 173 हो गई है। कांग्रेस के पास अब महज 69 विधायक रह गए हैं। वर्ष 2017 में जब यहां विधानसभा चुनाव हुए थे तो कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थीं। बाद में उसके विधायक टूटकर भाजपा से मिलते रहे और संख्‍या घटती चली गई। अब यहां विधानसभा में 9 सीटें खाली हैं, जिन पर 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराने होंगे।

ये थे दोनों दलों के राज्‍यसभा प्रत्‍याशी

ये थे दोनों दलों के राज्‍यसभा प्रत्‍याशी

गुजरात में राज्यसभा चुनावों में, भाजपा की ओर से केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगल ठाकोर चुनाव लड़ रहे थे, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री चंद्रिकाबेन चूडासमा और गौरव पंड्या को मैदान में उतारा था। यदि भारत निर्वाचन आयोग ने एक ही अधिसूचना जारी की होती, तो कांग्रेस को राज्यसभा में एक सीट का फायदा होने वाला था। विधानसभा ने आज देर शांम को राज्यसभा के उपचुनाव के परिणामों की घोषणा की है, जिसमें भाजपा के दोनों उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर औऱ जुगल ठाकोर चुनाव जीत गये हैं।

यह भी पढ़ें: 1490 मेडिकल स्टूडेंट्स ने देहात में ड्यूटी से किया मना, यहां डॉक्टर सरकारी नहीं निजी क्षेत्र में सर्विस चाहते हैंयह भी पढ़ें: 1490 मेडिकल स्टूडेंट्स ने देहात में ड्यूटी से किया मना, यहां डॉक्टर सरकारी नहीं निजी क्षेत्र में सर्विस चाहते हैं

Comments
English summary
BJP's Jaishankar and Jugalkishor win Gujarat Rajya Sabha seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X