क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के बेहतरीन एयरपोर्ट, जहां हर कोई चाहता है फ्लाइट हो जाए Delay

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। यूं तो लोगों को हर वक्त भागभाग और जल्दी मची होती है। हर कोई अपने वक्त हा एक-एक सेकेंड इस्तेमाल करना चाहता है। कासकर तब जब वो किसी सफर में हो। वो भी जब आप हवाई यात्रा कर रहे हो।

ऐसे में आपको अपने घर जल्दी पहुंचने की जल्दी होती है, लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसे एयरपोर्ट्स है जहां जाने के बाद हर कोई यहीं चाहता है कि उसकी फ्लाइट डिले हो जाए।

जी हां हम बात कर रहे है दुनिया के उन बेहतरीन हवाई अड्डों की जहां जाने के बाद हर कोई उसकी खूबसूरती को निहारता रह जाता है। तस्वीरों में देखिए दुनिया के बेहतरीन एयरपोर्ट्स के खूबसूरत नजारे....

जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट, न्यूयार्क

जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट, न्यूयार्क

इस एयरपोर्ट पर वर्जिन एटलांटिक क्लबहाउस मेहमानों को एग्जॉटिक फूड और ड्रिंक्स के साथ साथ स्लीपिंग पोड्स, इंटरनेट बार, सेलून चेयर्स जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाता है जिससे एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री अविस्मरणीय यादें साथ लेकर जाते हैं।

तुर्की एयरपोर्ट

तुर्की एयरपोर्ट

तुर्की हवाई अड्डे पर बना इस्तांबुल लाउंज एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को हर वो सुविधा उपलब्ध करवाता है जो उन्हें चाहिए। इसमें गोल्फ सिम्यूलेटर, सिनेमा, मसाज, बिलियर्डस, बच्चों के लिए प्लेरूम और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

चाल्र्स द गॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट

चाल्र्स द गॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट

चाल्र्स द गॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्व के व्यस्ततम एयरपोर्ट्स में एक माना जाता है परन्तु द हब लाउंज वहां आने वाले गेस्ट्स को एक अलग ही दुनिया में ले जाता है।

स्विटजरलैंड के यूरो एयरपोर्ट

स्विटजरलैंड के यूरो एयरपोर्ट

स्विटजरलैंड के यूरो एयरपोर्ट पर बना स्काइव्यू लाउंज अनकन्वेंशनल तो है ही, यह आंखों को भी बेहद भाता है। इसे एयरपोर्ट विजिट करने वालों को हर तरह का आराम देने के हिसाब से बनाया गया है।

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर बना द हेवन्स मेहमानों को इम्प्रेसिव लाऊंज, शॉवर, नैप रूम और मीटिंग रूम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। यदि आप एयरपोर्ट पर ही रूक कर इंतजार करना चाहते हैं तो दे हेवन्स आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस के रूप में उभरता है।

मेक्सिको सिटी एयरपोर्ट

मेक्सिको सिटी एयरपोर्ट

मेक्सिको सिटी एयरपोर्ट पर बनाया गया फाइनल डिर्पाचर लाउंज स्पेस आर्किटेक्टस के द्वारा तैयार किया गया है। इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य फंक्शनल तथा इमोशनल स्पेस के बीच बैलेंस करना है।

हेलिंस्की एयरपोर्ट

हेलिंस्की एयरपोर्ट

हाल ही में बनाया गया फिनएयर हेलिंस्की एयरपोर्ट का सबसे भव्य और आलीशान हिस्सा है। इन लाउंज में जहां एक तरफ नॉर्डियक डिजाइन को फिनीश माहौल के अनुरूप ढाला गया है।

हॉलैंड के एम्स्टर्डम शिफोल एयरपोर्ट

हॉलैंड के एम्स्टर्डम शिफोल एयरपोर्ट

हॉलैंड के एम्स्टर्डम शिफोल एयरपोर्ट पर बना केएलएम क्राउन लाउंज सहज ही आंखों को लुभा लेता है।

स्पेन के इल्बिजा एयरपोर्ट

स्पेन के इल्बिजा एयरपोर्ट

स्पेन के इल्बिजा एयरपोर्ट पर डीजे डेविड गुएट्टा तथा उनकी पत्नी द्वारा खोले गए लाउंज क्लब एक तरह से युवाओं के लिए उपहार है।

Comments
English summary
BELIEVE it or not, flight delays can actually be a blessing in disguise, especially if you're stuck at one of these airports.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X