क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Suicides in Bollywood: किन कारणों के चलते आपके चहेते कलाकार दे रहे हैं अपनी जान?

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह प्रवृत्ति नये कलाकारों में अधिक दिखने लगी है।

Google Oneindia News

what are reasons behind artists suicides cases in Bollywood

Suicides in Bollywood: किसी भी मनुष्य द्वारा आत्महत्या करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे, व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक चुनौतियां, तनाव और हताशा शामिल हैं। बीतें कुछ सालों में यह एक गंभीर बीमारी के रूप में सामने आयी है और दुनियाभर में असमय मौतों का एक प्रमुख कारण बन गयी है। कुछ दिन पहले ही, महज 20 वर्ष की मशहूर टीवी एक्ट्रेस तनीषा शर्मा ने अपने सीरियल की शूटिंग के सेट पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। आइये समझने की कोशिश करते है कि क्यों फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

डिप्रेशन और एंग्जाइटी के शिकार

कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज डिप्रेशन और एंग्जाइटी को लेकर खुलकर चर्चा कर चुके हैं। इसमें दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत और आलिया भट्ट प्रमुख हैं। 2015 में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान उन पर प्रेशर एवं तनाव के कारण वह अपनी वैनिटी वैन में जाकर कई बार रोती थी। वरुण धवन ने अपनी फिल्म बदलापुर के प्रमोशन के समय खुलासा किया था कि उन पर प्रेशर के कारण उन्हें लगता है कि वे डिप्रेशन में है। WHO का डाटा बताता है कि दुनिया में हर 8 में से 1 व्यक्ति या 97 करोड़ लोग मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का शिकार हैं।

मादक पदार्थों - ड्रग्स का सेवन और उनकी लत

ड्रग और बॉलीवुड से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को तलब किया है जिसमें रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड ही नहीं, पूरे भारत को भी ड्रग्स ने जकड़ रखा है। ड्रग्स के कारण देश में फिलहाल लगभग 25 आत्महत्याएं हर दिन दर्ज की जाती हैं, जबकि यह आंकड़ा 2016 में 10 था और वर्ष 2014 में 7 था।

रिश्ते की समस्याएं, जैसे ब्रेकअप, तलाक या पारिवारिक मसले

बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जो रिश्तों की समस्याओं को लेकर भी तनावग्रस्त रहे थे। जैसे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की बात की जाये तो कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के बीच रिश्तों में कुछ समस्याएं थी, जिसके चलते सुशांत सिंह राजपूत ने कथित आत्महत्या जैसा कदम उठाया। हाल ही में तनीषा शर्मा सुसाइड मामले में भी उनकी मां ने एक्टर और तनिषा के बॉयफ्रेंड शीजान खान पर आरोप लगाया है कि उसने तनीषा को आत्महत्या करने के लिए उकसाया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने जुहू अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद ही 6 पेज का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें सूरज पंचोली का नाम लिखा हुआ था। इस नोट में जिया ने बिगड़ते रिश्ते और ब्रेकडाउन जैसी कई बातें लिखी थी। इसी प्रकार अप्रैल 2016 टीवी एक्टर प्रत्युषा बनर्जी ने भी प्यार में मिले धोखे के चलते आत्महत्या कर ली थी।

स्टारडम एक बड़ी समस्या

फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम का भी भारी दबाव रहता है। अगर स्टारडम मिल भी जाये तो उसे जीवन भर रखना मुश्किल रहता है। कई सेलिब्रिटीज अपना स्टारडम खत्म होने के बाद गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे कई मशहूर रह चुके लोगों ने खुलासा किया है कि गुमनामी के दौरान उनके मन में कई बार आत्महत्या करने जैसे ख्याल आते थे।

एक जमाने में बॉलीवुड की सुपरस्टार रही परवीन बॉबी भी इसी स्टारडम के बाद गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हो गयी थी। जिसके चलते 20 जनवरी 2005 को रहस्यमयी हालातों में उनकी मौत हो गयी। अपने आखिरी दिनों में परवीन बॉबी मुंबई में अकेले रहा करती थीं और मौत के तीन दिन बाद उनकी लाश सड़ी हुई हालात में मिली।

एक्सपर्ट्स की क्या राय है

Recommended Video

Bigg Boss 16: Vikas पर गर्म पानी फेंकने पर Bigg Boss ने दी Archana को सज़ा | वनइंडिया हिंदी

कई विशेषज्ञ आत्महत्या की प्रवृति को एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में देखते हैं जिसे मानसिक स्वास्थ्य देखभाल, आत्महत्या और इसकी रोकथाम के बारे में जागरूकता और आत्महत्या के जोखिम के बारे में बता कर रोका जा सकता है। एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में सुसाइड्स करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है क्योंकि वह मानसिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कई एक्सपर्ट्स का तो यह भी मानना है कि दुनिया भर में आने वाले वर्षों में सुसाइड करने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: 'तुनिषा के साथ-साथ किसी और लड़की से नहीं था अफेयर', पूछताछ के दौरान फूट-फूट कर रोने लगा शीजान खान

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
what are reasons behind artists suicide cases in Bollywood tv industry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X