क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Oxfam Report: भारत में भी तेजी से बढ़ रही बड़े अमीरों की दौलत, वहीं आधी आबादी खाली हाथ

दुनियाभर में अमीरों और गरीबों के बीच का फर्क तेजी से बढ़ रहा है और इस पर बहस भी होने लगी है। इससे भारत भी अछूता नहीं है। इसी बीच ‘ऑक्सफैम’ की एक रिपोर्ट ने कई खुलासे किए हैं।

Google Oneindia News
Oxfam Report

दूसरे विश्वयुद्ध के समय ग्रीस पर हिटलर के नाज़ियों का कब्जा था। इसी दौरान भयंकर अकाल पड़ा और लाखों लोगों की जान चली गई। तब दुनिया के सभी देश ग्रीस में भुखमरी को बस देखते रहे क्योंकि कोई भी जर्मनी से पंगा नहीं बढ़ाना चाहता था।

इसी दौरान वर्ष 1942 में ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड शहर में कुछ समाजसेवी और शिक्षाविद मिले और Oxford Committee of Famine Relief (Oxfam) नाम के एक संगठन की स्थापना की, ताकी सभी सरकारों पर दबाव डालकर ग्रीस तक अनाज की सप्लाई दोबारा शुरू कराई जा सके। तभी से ऑक्सफैम दुनिया भर में गरीबों व संकट में फंसे लोगों के लिए सहायता पहुंचाने का काम कर रहा है। 1995 में गरीब देशों में काम बढ़ाने के उद्देश्य से Oxfam International की स्थापना की गई। हालांकि पिछले तीन दशकों में स्वयंसेवी संस्थाओं को फंडिंग देकर ऑक्सफैम ने वाहवाही लूटी है, वहीं स्थानीय राजनीति और समाज को पश्चिमी हितों के अनुरूप प्रभावित करने के आरोप भी उस पर लगते रहे हैं। फिर भी ऑक्सफैम की रिपोर्ट्स की चर्चा दुनिया भर में होती है। हाल ही में ऑक्सफैम की एक रिपोर्ट 'सर्वाइवल ऑफ द रिचेस्ट' आई है, जो खबरों की सुर्खियों में है।

इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि भारत में साल 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से नवंबर 2021 तक अधिकतर भारतीयों को रोजगार संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा और अपनी सेविंग्स बचाने के लिए जूझना पड़ा। वहीं, पिछले साल नवंबर तक भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में 121 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भारत में सबसे अमीर एक प्रतिशत लोगों के पास देश की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है, जबकि आबादी के आधे हिस्से के पास केवल 3 प्रतिशत धन है।

2% टैक्स से 3 साल का पोषण
Survival of the Richest शीर्षक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सभी अरबपतियों पर उनकी पूरी संपत्ति का सिर्फ 2 प्रतिशत की दर से टैक्स लगा दिया जाए, तो इससे देश में अगले तीन साल तक कुपोषित लोगों के पोषण के लिए 40,423 करोड़ रुपये की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

5% टैक्स से 50 लाख शिक्षकों को सैलरी
ऑक्सफैम की ही रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अगर सिर्फ एक अरबपति गौतम अडानी पर 2017-2021 की अवधि में अवास्तविक लाभ पर एक बार टैक्स लगाया जाए तो 1.79 लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इतनी राशि एक साल के लिए 50 लाख से अधिक प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों को रोजगार देने के लिए पर्याप्त होगी।

5% का टैक्स कई मंत्रालयों के बजट से ज्यादा
रिपोर्ट के मुताबिक देश की कुल 64 प्रतिशत जीएसटी (GST) नीचे के 50 प्रतिशत लोग भर रहे हैं। 31 प्रतिशत जीएसटी बीच के 40 प्रतिशत लोग जमा करते हैं, जबकि टॉप के 10 प्रतिशत लोगों का जीएसटी में योगदान सिर्फ 4 प्रतिशत ही हैं। अगर देश के टॉप 10 अमीर लोगों पर एक बार 5 प्रतिशत का टैक्स लगा दिया जाए तो उससे सरकार को 1 लाख 37 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Famous Spies: जासूसी के आरोप में इन्हें मिली 'सज़ा-ए-मौत', एक भारत का महान जासूस 'ब्लैक टाइगर' भी है शामिलये भी पढ़ें- Famous Spies: जासूसी के आरोप में इन्हें मिली 'सज़ा-ए-मौत', एक भारत का महान जासूस 'ब्लैक टाइगर' भी है शामिल

जो साल 2022-23 के बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (86,200 करोड़ रुपये) और आयुष मंत्रालय (3,050 करोड़ रुपये) के बजट से 1.5 गुना अधिक है। साथ ही गौर करने वाली बात ये भी है कि भारत की आधी आबादी, जिसकी देश की संपत्ति में कुल हिस्सेदारी 3 प्रतिशत बताई गई है, उसकी आमदनी साल 2020 में 13 प्रतिशत कम हो गई।

अरबपतियों को प्रतिदिन अरबों डॉलर का लाभ
रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सबसे अमीर एक प्रतिशत ने पिछले दो सालों में दुनिया की बाकी आबादी की तुलना में लगभग दोगुनी संपत्ति हासिल की है। वहीं अरबपतियों की संपत्ति प्रतिदिन 2.7 अरब डॉलर बढ़ रही है, जबकि कम से कम 1.7 अरब श्रमिक (वर्कर) अब उन देशों में रहते हैं, जहां मुद्रास्फीति की दर वेतन में बढ़ोतरी से कहीं अधिक है।

100 सबसे धनी लोगों की संपत्ति
रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2020 में तकरीबन 102 अरबपति लोग थे। वहीं साल 2022 में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 166 हो गई। इसके मुताबिक भारत के सिर्फ 100 सबसे धनी लोगों की कुल संपत्ति 660 अरब डॉलर (54.12 लाख करोड़ रुपये) बताई गई है। यानि कि दूसरे एंगल से समझें तो इतना धन 18 महीने से अधिक पूरे देश के बजट की राशि के लगभग बराबर है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 21 सबसे अमीर अरबपतियों के पास मौजूदा समय में देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा दौलत है।

ये भी पढ़ें- Iran and UK: ईरान ने दी ब्रिटिश जासूस को मौत, इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान और ब्रिटेन बने दुश्मनये भी पढ़ें- Iran and UK: ईरान ने दी ब्रिटिश जासूस को मौत, इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान और ब्रिटेन बने दुश्मन

Comments
English summary
Oxfam Report: Wealth Of Rich People Increasing Rapidly In India, Half Of Population Empty Handed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X