क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Metro Trains India: भारत के कितने शहरों में फैल गया है मेट्रों ट्रेनों का नेटवर्क? जानें इनके नाम

एक लम्बी प्रक्रिया के बाद चंडीगढ़ मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिल गयी है। अब चंडीगढ़ जैसे लगभग दर्जनभर शहरों में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिल चुकी है। जबकि दर्जनों शहरों में मेट्रो ट्रेन पहले से दौड़ रही है।

Google Oneindia News

list of metro trains network projects failed in cities of india

Metro Trains India: देश में तेजी से बढ़ रही शहरी आबादी और उसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम कई शहरों में चल रहा है। इस नाते यातायात सुगम बनाने और शहरों को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए मेट्रो ट्रेनों की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इस लिस्ट में देश के सबसे व्यवस्थित शहरों में से एक चंडीगढ़ का नाम भी जुड़ गया है।

गौरतलब है कि फिलहाल अलग-अलग शहरों में 800 किलोमीटर से भी अधिक लम्बे मेट्रो रूट्स पर काम या तो चल रहा है या फिर योजना को मंजूरी मिल गयी है। जबकि लगभग 1,056 किलोमीटर मेट्रो परियोजनाएं अभी सरकारी फाइलों में प्रस्तावित हैं। भारत में जिन मेट्रो परियोजनाओं पर काम चल रहा है उनमें पटना, नवी मुंबई, इंदौर, सूरत, आगरा, भोपाल और पुणे जैसे शहर शामिल हैं। जबकि मेरठ, कटक-भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोयंबटूर, मदुरई, ठाणे में मेट्रो को मंजूरी मिल गयी है। वहीं प्रयागराज, गुरुग्राम-फरीदाबाद, सेलम, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, ग्रेटर ग्वालियर, बरेली, रांची, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, भावनगर जैसे शहरों में मेट्रो योजना प्रस्तावित है। आइये आपको बताते हैं देश के किन शहरों में मेट्रो बनकर तैयार हो चुकी है।

कोलकाता मेट्रो

कोलकाता मेट्रो ने 24 अक्टूबर 1984 से अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे। इसलिए यह देश की सबसे पुरानी और पहली मेट्रो योजना है। कोलकाता मेट्रो की देखरेख मेट्रो रेलवे कोलकाता और कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (केएमआरसी) द्वारा की जाती है। जनवरी 2023 तक शहर में तीन रूट्स मौजूद थे, जिनकी कुल लंबाई 46.96 किलोमीटर है। कोलकाता मेट्रो में कुल 40 स्टेशन है। कोलकाता मेट्रो से रोजाना लगभग 5.5 लाख लोग सफर करते हैं।

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो देश की राजधानी सहित उसके आसपास के शहरों जैसे गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ में ऑपरेट हो रही है। इसका जिम्मा दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के पास है। साल 2022 तक इसका कुल नेटवर्क 391 किलोमीटर था, जिसमें 12 लाइनें (रूट्स) और 286 स्टेशन शामिल हैं। इसकी शुरुआत 2002 में हुई और अभी रोजाना लगभग 50-55 लाख यात्री इसमें सफर करते हैं।

बेंगलुरु मेट्रो (नम्मा मेट्रो)

बेंगलुरु मेट्रो का परिचालन 20 अक्टूबर 2011 को शुरू हुआ था। इसका रखरखाव बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) द्वारा किया जाता है। इस नेटवर्क में दो लाइनें और 64 स्टेशन हैं। जबकि कुल नेटवर्क 68.6 किलोमीटर का है। बेंगलुरु मेट्रो से रोजाना लगभग 5.5 लाख लोग सफर करते हैं।

हैदराबाद मेट्रो

हैदराबाद मेट्रो में फिलहाल कुल 57 स्टेशन और तीन लाइनें हैं। इसका नेटवर्क 69.2 किलोमीटर का है। हैदराबाद मेट्रो ने अपने ऑपरेशंस 29 नवंबर 2017 को शुरू किए थे। हैदराबाद मेट्रो से रोजाना लगभग 4.5 लाख लोग सफर करते हैं। इस मेट्रो प्रणाली के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) के पास है।

पुणे मेट्रो

पुणे मेट्रो का नेटवर्क 54.58 किलोमीटर का है, इसमें तीन लाइनें और 23 स्टेशन हैं। पुणे मेट्रो के रखरखाव की जिम्मेदारी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) की है। पुणे मेट्रो ने अपने ऑपरेशन 6 मार्च 2022 को शुरू किए थे। इस मेट्रो से रोजाना लगभग 60,000-65,000 लोग सफर करते हैं।

चेन्नई मेट्रो

चेन्नई मेट्रो की कुल लंबाई 55 किलोमीटर है और यह दो रूट्स पर दौड़ती है। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) के पास है। 2015 में शुरू हुई इस मेट्रो में फिलहाल इसमें 40 स्टेशन हैं और रोजाना लगभग 2.1 लाख यात्री सफर करते हैं।

मुंबई मेट्रो

मुंबई मेट्रो का जिम्मा मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) के अधीन है। 2014 में शुरू हुई इस मेट्रो का जनवरी 2023 तक कुल परिचालन 46.4 किमी लंबा था। मुंबई मेट्रो में रोजाना लगभग 1.5 लाख यात्री सफर करते हैं।

अहमदाबाद मेट्रो

अहमदाबाद और गांधीनगर में ऑपरेशनल इस मेट्रो का जिम्मा गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसीएल) के पास है। 2019 में शुरू हुई इस मेट्रो में दो लाइनें और 31 स्टेशन हैं। जबकि कुल नेटवर्क 38.5 किलोमीटर का है। अहमदाबाद मेट्रो से रोजाना लगभग 30,000 लोग सफर करते है।

नागपुर मेट्रो

नागपुर मेट्रो 2 रूट्स और 35 स्टेशन के साथ परिचालित हैं। जबकि मेट्रो का नेटवर्क लगभग 38 किलोमीटर का है। नागपुर मेट्रो की देखरेख करने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) की है। नागपुर मेट्रो से रोजाना लगभग 1.2 लाख लोग सफर करते हैं।

कोच्चि मेट्रो

कोच्चि मेट्रो का शुभारंभ 2017 में हुआ। यह फिलहाल एक रूट और 24 स्टेशन के साथ दौड़ रही है। जबकि 27.4 किलोमीटर का कुल नेटवर्क है। कोच्चि मेट्रो को संभालने के लिए कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) जिम्मेदार है। कोच्चि मेट्रो से रोजाना लगभग 80,000 लोग सफर करते हैं।

लखनऊ मेट्रो

लखनऊ मेट्रो को संभालने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के पास है। फिलहाल लखनऊ मेट्रो की एक लाइन है और इसका नेटवर्क 23.4 किलोमीटर का है। इसमें 21 मेट्रो स्टेशन है। लखनऊ मेट्रो से रोजाना लगभग 40,000 लोग सफर करते हैं। लखनऊ मेट्रो साल 2017 से ऑपरेशन में है।

जयपुर मेट्रो

जयपुर मेट्रो ने 2015 में चांदपोल और मानसरोवर के बीच सेवा शुरू की थी। इस मेट्रो में एक रूट मौजूद है जिसपर 11 स्टेशन है। जबकि कुल नेटवर्क लगभग 12 किलोमीटर का है। जयपुर मेट्रो को संभालने की जिम्मेदारी जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जेएमआरसी) की है।

कानपुर मेट्रो

Recommended Video

Delhi Metro: मेट्रो में लड़कों ने पहनी Skirt, लोग हुए हैरान और हो गया वीडियो वायरल| वनइंडिया हिंदी

कानपुर मेट्रो की देखरेख उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा की जाती है। फिलहाल कानपुर मेट्रो की एक लाइन है जो नौ किलोमीटर लंबी है। इस मेट्रो ने अपने ऑपरेशन 28 दिसंबर 2021 से शुरू किए थे।

हरियाणा में बन रही है देश की पहली डबल डेकर ट्विन टनल, एक साथ एक साथ गुजरेंगी 2 ट्रेनेंहरियाणा में बन रही है देश की पहली डबल डेकर ट्विन टनल, एक साथ एक साथ गुजरेंगी 2 ट्रेनें

Comments
English summary
list of metro trains network projects failed in cities of india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X