क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना किसी झंझट ऑनलाइन कैसे अदा करें अपना इनकम टैक्‍स

Google Oneindia News

बेंगलुरु। देश की नई सरकार पूरी तरह से टेक्‍नोलॉजी पर जोर दे रही है। सारी सेवाओं को हाइटेक किया जा रहा है। इनकम टैक्‍स देश के लिए काफी अहम है और ईमानदारी से अदा किया गया इनकम टैक्‍स देश के विकास में बड़ा रोल अदा करता है।

how to pay your income tax online

आपकी सहूलियत के लिए इस पूरी व्‍यवस्‍था को ऑनलाइन हो गई है। इसके बावजूद कुछ लोग इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी के अभाव में ऑनलाइन टैक्‍स पेमेंट की जगह वही पुराने झंझट वाले तरीकों को अपनाते हैं और परेशान होकर टैक्‍स सिस्‍टम को कोसते हैं। जबकि बस एक क्लिक पर बिना किसी झंझट के घर बैठे इनकम टैक्‍स जमा हो सकता है।

कौन कौन सी साइट्स

ऑनलाइन इनकम टैक्‍स जमा करने के लिए आप नीचे दी गई साइट्स में से किसी एक साइट पर क्लिक कर सकते हैं। इन तीन अहम साइट्स के अलावा कुछ खास बैंक जैसे आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने भी अपनी साइट पर ऑन लाइन इनकम टैक्‍स पेमेंट की सुविधा दी हुई है।

http://www.incometaxindia.gov.in/Pages/default.aspx

https://onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp

https://www.tin-nsdl.com/e-pay-furnish/e-payment.php

ऑनलाइन इनकम टैक्‍स अदा करने की तरीके

  • सबसे पहले एनएसडीएल साइट पर जाकर अपने टैक्‍स से जुड़ा चालान चुनें।
  • इसके बाद पैन/टैन जो भी जरूरी हो एंटर करें।
  • पैन/टैन की वैधता ऑनलाइन ही चेक हो जाएगी।
  • पैन/टैन टैक्‍सपेयर की वैधता के बाद चालान से जुड़ी दूसरी जरूरी जानकारियां इसमें शामिल करें जैसे अकाउंटिंग हेड, टैन का नाम और पता और साथ ही संबंधित बैंक जिसके जरिए आपको पेमेंट करना है।
  • इन सभी जानकारियों के सबमिट करते ही एक कंफर्मेशन स्‍क्रीन आपके सामने डिस्‍प्‍ले होगी।
  • टैक्‍स पेयर के चालान में मौजूद डाटा की पुष्टि होते ही यह संबंधित बैंक की नेटबैकिंग साइट की ओर निर्देशित हो जाएगी।
  • टैक्‍सपेयर को नेटबैंकिंग साइट पर लॉग इन करना होगा और यहां से टैक्‍स पेमेंट के लिए सभी डिटेल्‍स भरनी होंगी।
  • पेमेंट होते ही आपको स्‍क्रीन पर पेमेंट से जुड़ा एक काउंटरफ्यॉल यानी चालान डिस्‍प्‍ले हो जाएगा।
  • इस डिस्‍प्‍ले में सीआईएन, पेमेंट से जुड़ी जानकारियां और ई-पेमेंट वाले बैंक की पूरी जानकारी रहेगी।
  • यह काउंटरफ्यॉल इस बात का सुबूत होगा कि आपने अपना टैक्‍स सफलता पूर्वक अदा कर दिया है।
Comments
English summary
Know how you can file your income tax online without any hassle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X