क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Bday PM Modi: जानिए पीएम नरेंद्र मोदी का 'शून्‍य' से 'शिखर' तक का सफर

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi के Gujarat Chief Minister बनने से लेकर Prime Minister बनने तक का सफर । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत ही नहीं दुनिया के सबसे चर्चित राजनेताओं में शुमार पीएम नरेंद्र दामोदार दास मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। लोकप्रिय नेता, उम्दा वक्ता के रूप में पहचान बनाने वाले मोदी भारत के ऐसे पीएम हैं जिनका जन्म भारत की स्वतंत्रता के बाद हुआ है।

जानिए पीएम नरेंद्र मोदी का शून्‍य से शिखर तक का सफर

आइए एक नजर डालते हैं उनके राजनीति सफर पर.........

जन्म

नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को वडनगर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। वे दामोदरदास मूलचंद मोदी और उनकी पत्नी हीराबेन के छ: बच्चों में से तीसरे नंबर पर हैं। बचपन से ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं और किशोरावस्था से ही उनका राजनीति के प्रति झुकाव जगा था। मोदी भारत के ऐसे पीएम हैं जिनका जन्म भारत की स्वतंत्रता के बाद हुआ है।

शिक्षा

नरेंद्र मोदी ने गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी वे सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले भारतीय नेता हैं। टाइम पत्रिका ने मोदी को पर्सन ऑफ द ईयर 2013 के 42 उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया था। मोदी भारत के वर्तमान और 15वें प्रधानमंत्री हैं। पीएम बनने से पहले मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके है।

राजनीतिक करियर

आठ साल की उम्र में मोदी आरएसएस से जुड़े थे, अपनी बाल्यावस्था में वो अपने पिता के साथ टी-स्टॉल पर काम करते थे, स्नातक होने के बाद उन्होंने अपने घर छोड़ दिया। मोदी ने दो साल तक भारत भर में यात्रा की। 1971 में वह आरएसएस के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए। 1985 में वे बीजेपी से जुड़े और 2001 तक पार्टी पदानुक्रम के भीतर कई पदों पर कार्य किया।

2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे मोदी

नरेंद्र मोदी को 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में भारत की भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और 282 सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी और अपने गृहराज्य गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से जीत दर्ज की।

विकास पुरुष

गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं। टाइम पत्रिका ने मोदी को पर्सन ऑफ़ द ईयर 2013 के 42 उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया था। नरेन्द्र मोदी एक राजनेता के साथ-साथ कवि भी हैं। उन्होंने गुजराती के अलावा हिंदी में भी बहुत सारी कविताएं लिखी हैं।

फैशन ऑईकॉन

शुद्ध देसी विचारधारा और सात्विक जीवन बीतने वाले मोदी फैशन आईकॉन भी माने जाते हैं, उनका खादी का कुर्ता लोगों को काफी पसंद आता है। इनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि आज खादी वापस फैशन ट्रैक पर जिंदा हो गई है।

रचा इतिहास

साल 2014 के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 336 सीटें जीतकर सबसे बड़े संसदीय दल के रूप में उभरा वहीं अकेले भारतीय जनता पार्टी ने 282 सीटों पर विजय प्राप्त की। कांग्रेस केवल 44 सीटों पर सिमट कर रह गई , जिसके पीछे कारण लोगों का मोदी पर भरोसा ही था। आपको बता दें कि नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें: Happy B'day Narendra Modi: आजाद भारत में जन्म लेने वाले PM के बारे में कुछ अनकही बातेंयह भी पढ़ें: Happy B'day Narendra Modi: आजाद भारत में जन्म लेने वाले PM के बारे में कुछ अनकही बातें

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi was born on 17th September 1950 in Vadnagar in the state of Gujarat, India.here is his full profile and Biography in Hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X