क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हम सब अपनी एक दिन की कमाई दान कर सकते हैं...', दीपेश की फैमिली के लिए इस एक्ट्रेस ने बढ़ाए कदम

'हम सब अपनी एक दिन की इनकम दान कर सकते हैं...', दीपेश की फैमिली के लिए इस एक्ट्रेस ने बढ़ाए कदम

Google Oneindia News

मुंबई, 26 जुलाई: टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के मलखान यानी दीपेश भान के चले जाने से टेलीविजन इंडस्ट्री सदमे में है। दीपेश को जानने वाले हर शख्स को इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि जो इंसान हमेशा उन्हें हंसाता-गुदगुदाता रहता था, वो अचानक कैसे सबकी आंखों में आसूं छोड़कर चला गया। वहीं, उनके साथ काम करने वाले कई कलाकारों ने दीपेश की फैमिली को लेकर भी चिंता जाहिर की है। इस बीच एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने आगे आकर दीपेश भान की फैमिली की मदद के लिए कदम बढ़ाए हैं।

'खुद को ये एहसास दिलाना भी काफी मुश्किल है'

'खुद को ये एहसास दिलाना भी काफी मुश्किल है'

ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, माहिका शर्मा ने कहा, 'दीपेश भाई के निधन से मैं काफी दुखी हूं और इस वजह से मैंने इस साल अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला किया। वो हमें छोड़कर चले गए हैं, खुद को ये एहसास दिलाना भी काफी मुश्किल है। हम सब एक्टर्स सेट पर महीनों तक एक साथ रहते हैं और इसलिए हम सबके बीच एक परिवार जैसा बंधन होता है। दीपेश का जाना मेरे लिए परिवार के किसी सदस्य के चले जाने जैसा है। दीपेश की पत्नी और उनके बेटे के प्रति मेरी संवेदनाएं है।

'प्लानिंग कर रही हूं कि एसोसिएशन से भी बात करूं'

'प्लानिंग कर रही हूं कि एसोसिएशन से भी बात करूं'

माहिका शर्मा ने आगे कहा, 'मैं प्लानिंग कर रही हूं कि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन से भी बात करूं, ताकि ऐसे परिवारों की मदद की जा सके, जिनके घर में युवा कलाकार का निधन हो गया है। हम सब एक्टर अपनी एक दिन की कमाई एसोसिएशन को दान कर सकते हैं और इस रकम का इस्तेमाल उन परिवारों की आर्थिक मदद करने में किया जा सकता है।'

'इस साल बर्थडे सेलिब्रेशन नहीं'

'इस साल बर्थडे सेलिब्रेशन नहीं'

आपको बता दें कि माहिका शर्मा का जन्मदिन 26 जुलाई को होता है, लेकिन उन्होंने इस साल अपना बर्थडे नहीं सेलिब्रेट करने का फैसला लिया था। टीवी सीरियल रामायण, पुलिस फैक्टर और एफआईआर का हिस्सा रह चुकीं माहिका शर्मा ने दीपेश भान के साथ भी काम किया था। माहिका ने बताया कि वो और दीपेश एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे और इसलिए उनके निधन से वो बहुत गहरे सदमे में हैं।

'कैप उठाने के लिए झुके और अचानक गिर पड़े'

'कैप उठाने के लिए झुके और अचानक गिर पड़े'

गौरतलब है कि दीपेश भान का निधन शनिवार सुबह उस वक्त हो गया था, जब वो क्रिकेट खेल रहे थे। खेलते-खेलते जब दीपेश अपनी कैप उठाने के लिए नीचे झुके तो अचानकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी आंखों से खून निकलने लगा। दीपेश के करीबी तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि दीपेश अब इस दुनिया में नहीं हैं।

'दीपेश जिम में बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करते थे'

'दीपेश जिम में बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करते थे'

दीपेश भान के बारे में सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले एक्टर आशिफ शेख ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि दीपेश जिम में बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करते थे। आशिफ शेख के मुताबिक, उन्होंने दीपेश को इस बारे में बताया भी था कि 40 साल की उम्र के बाद इतनी एक्सरसाइज और मेहनत करना ठीक नहीं है।

'ऐसी अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए'

'ऐसी अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए'

हालांकि, आशिफ शेख के इस दावे को दीपेश भान के दोस्त जैन खान ने खारिज कर दिया। दीपेश की प्रार्थना सभा में पहुंचे जैन खान ने कहा कि ऐसी अफवाहों को बंद करना चाहिए, जिनमें कहा जा रहा है कि दीपेश जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करते थे। जैन खान ने कहा, 'दीपेश एक पढ़े-लिखे इंसान थे और वो इस बात को अच्छी तरह जानते थे कि उन्हें कितनी एक्सरसाइज करनी है। इसलिए, उनके बारे में ऐसी अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए।

'वो मंजर बहुत ही दुखद था'

'वो मंजर बहुत ही दुखद था'

वहीं, शो 'भाभी जी घर पर हैं' में भाभी जी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी दीपेश के चले जाने से काफी दुखी हैं। सौम्या टंडन सोमवार को अपने बेटे के साथ मंदिर पहुंची और भगवान से प्रार्थन की। सौम्या ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'दीपेश भान सेट पर सभी को हंसाते थे। जब उनके निधन की खबर मुझे मिली तो मैं तुरंत उनके घर पहुंची। वहां पर दीपेश के अंतिम संस्कार से पहले उनके भाई का इंतजार किया जा रहा था और वो मंजर बहुत ही दुखद था।'

ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ के रिश्ते पर लगा फुल स्टॉप! 6 साल का रिश्ता इस वजह से हुआ खत्मये भी पढ़ें- दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ के रिश्ते पर लगा फुल स्टॉप! 6 साल का रिश्ता इस वजह से हुआ खत्म

'परिवार में पत्नी और डेढ़ साल का एक बेटा'

'परिवार में पत्नी और डेढ़ साल का एक बेटा'

आपको बता दें कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं थी कि दीपेश भान के निधन के बाद उनकी पत्नी पर होम लोन चुकाने की जिम्मेदारी आ गई है। दीपेश भान के परिवार में उनकी पत्नी और डेढ़ साल का एक बेटा है। हालांकि लोन को लेकर उनके परिवार की तरफ से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने बताया कि दीपेश अपने बेटे को बहुत प्यार करते थे और चाहते थे कि उसे सारी खुशियां मिलें।

Comments
English summary
We All Can Donate Our One Day Income, Says Mahika Sharma For Deepesh Bhan Family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X